10 Wicket Haul in a Border-Gavaskar Trophy Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का रोमांच एक बार फिर आगामी 22 नवंबर से शुरु होने वाला है। ऑस्ट्रेलिया के घरेलू मैदान पर खेली जाने वाली इस 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का सभी बेहद बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सीरीज की शुरुआत से पहले भारत का ऑस्ट्रेलिया दौर चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसको लेकर मैथ्यू हेडन, रिकी पोंटिंग और रवि शास्त्री सहित कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अपनी राय जाहिर कर चुके हैं।
ऐसे में आज हम बताने जा रहे हैं शीर्ष तीन गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के एक मैच में सबसे ज्यादा बार 10 या उससे अधिक विकेट हासिल किए हैं। लिस्ट में शामिल यह तीनों गेंदबाजों स्पिनर हैं।
Border-Gavaskar Trophy में सर्वाधिक बार 10 या उससे अधिक विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज
3.नाथन लियोन
ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नाथन लियोन का नाम वर्तमान के सबसे दिग्गज गेंदबाजों में लिया जाता है। इस दौरान 2011 से जारी अपने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी करियर में नाथन लियोन ने कुल 2 बार 10 या उससे अधिक विकेट हासिल किए हैं। पहली बार नाथन लियोन ने साल 2014 में एडिलेड में खेले गए मुकाबले में 4.07 की इकोनॉमी से गेंदबाजी करते हुए 12 विकेट हासिल किए थे। वहीं दूसरी बार बीते साल 2023 में इंदौर के मैदान पर नाथन लियोन ने 2.84 की इकोनॉमी से मैच में 11 विकेट झटके थे।
2.अनिल कुंबले
पूर्व भारतीय लेग स्पिनर अनिल कुंबले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कुल 2 बार 10 या उससे अधिक विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं। कुंबले ने दोनों बार यह कारनामा साल 2004 में किया था। इस दौरान अनिल कुंबले ने जनवरी 2004 में खेले गए मैच में 12 विकेट और अक्टूबर 2004 के दौरान खेले गए मैच में कुल 13 विकेट हासिल किए थे।
1.हरभजन सिंह
इस लिस्ट में पहले पायदान पर पूर्व दिग्गज भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का नाम है, जिन्होंने सर्वाधिक 3 बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में यह कारनामा कर दिखाया है। मार्च 2001 में खेले गए लगातार दो मुकाबलों में ही हरभजन सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए एक में 13 और दूसरे मैच में 15 विकेट हासिल किए थे। इसके अलावा तीसरी बार साल 2004 में हरभजन सिंह ने बेंगलुरु के मैदान पर मैच में 11 विकेट अपने नाम किए थे।