रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के तेज गेंदबाज रीस टोप्ली ने आईपीएल 2024 (IPL) में टीम के विदेशी बल्लेबाजों के खराब परफॉर्मेंस को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि विदेशी बल्लेबाजों ने अभी तक विराट कोहली को उस तरह का सपोर्ट नहीं दिया है, जितना उन्हें मिलना चाहिए। टोप्ली के मुताबिक उन्हें उम्मीद है कि बाकी बल्लेबाज भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
आईपीएल 2024 में विराट कोहली का बल्ला जमकर बोल रहा है। उन्होंने अभी तक 5 मैचों में सबसे ज्यादा 316 रन बनाए हैं और एक शतक भी लगा चुके हैं। हालांकि इसके बावजूद आरसीबी अभी तक मात्र एक ही मैच जीत पाई है और चार मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। इसकी वजह ये है कि विराट कोहली को बाकी प्लेयर्स का सपोर्ट बिल्कुल भी नहीं मिला है। खासकर आरसीबी के सभी विदेशी बल्लेबाज फ्लॉप रहे हैं। ग्लेन मैक्सवेल और कैमरन ग्रीन से काफी उम्मीदें थीं लेकिन ये बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं। इसी वजह से आरसीबी को लगातार शिकस्त का सामना करना पड़ा है।
अभी भी खिलाड़ी वापसी कर सकते हैं - रीस टोप्ली
आरसीबी का अगला मैच मुंबई इंडियंस से है। इस मुकाबले से पहले रीस टोप्ली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा,
आप कह सकते हैं कि विराट कोहली के ऊपर अकेले रन बनाने का भार पड़ गया है। विदेशी बल्लेबाज उस हिसाब से रन नहीं बना पाए हैं। हालांकि अभी टूर्नामेंट में ज्यादा समय नहीं बीता है। अभी भी कई सारे मुकाबले खेले जाने बाकी हैं और खिलाड़ियों के पास पूरा मौका है कि वो वापसी कर सकते हैं। हमने जब सीजन का आगाज किया था तो फाइनल में जाना हमारा टार्गेट था और हम अभी भी उस पर कायम हैं।
आपको बता दें कि आरसीबी की टीम इस वक्त अंक तालिका में 9वें पायदान पर है। टीम को अगले कुछ मैचों में लगातार जीत हासिल करना होगा और तभी वो आगे जा सकते हैं।