"ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद विराट कोहली की कप्तानी में बदलाव आ गया है"

विराट कोहली
विराट कोहली

पूर्व क्रिकेटर रितेंदर सोढ़ी ने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। सोढ़ी ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया टूर के बाद कोहली की सोच में बदलाव आ गया है। अब वो इस तरह के स्पिनर्स को चाहते हैं जो बल्लेबाजी में भी अपना योगदान दे सकें।

रितेंदर सोढ़ी के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रविचंद्रन अश्विन और वॉशिंगटन सुंदर जैसे गेंदबाजों ने जिस तरह से बैटिंग की उससे विराट कोहली का नजरिया ही बदल गया और अब उन्हें ऐसे ही खिलाड़ी टीम में चाहिए।

भारतीय सेलेक्टर्स ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए 20 सदस्यीय टीम चुनी है। जबकि चार प्लेयर रिजर्व में रखे गए हैं। भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।

ये भी पढ़ें: "हार्दिक पांड्या को शायद लंबे समय तक टेस्ट क्रिकेट में मौका ना मिले"

भारतीय टीम में चार ऐसे स्पिनर हैं जो बैटिंग कर सकते हैं

भारतीय टीम में चार स्पिनर्स को शामिल किया गया है और ये बैटिंग भी कर सकते हैं। ये चार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल हैं। ये खिलाड़ी बेहतरीन स्पिन के साथ बल्लेबाजी में भी माहिर हैं और जरुरत पड़ने पर अहम योगदान दे सकते हैं।

इंडिया न्यूज पर भारतीय टीम को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए रितेंदर सोढ़ी ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली जीत के बाद कोहली की सोंच बदल गई। उन्होंने कहा,

मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद विराट कोहली की सोच में बदलाव आ गया। अगर आपका गेंदबाज बैटिंग कर सकता है तो फिर ये काफी फायदेमंद साबित होता है। अगर हम ऑस्ट्रेलिया में वॉशिंगटन सुंदर और रविचंद्रन अश्विन की बैटिंग को देखें तो उनकी पारियां काफी अहम साबित हुई थीं। उन्होंने पूरे मैच का पासा पलट दिया था और हमने इतिहास रचा। शायद यही वजह है कि टीम चयन में सेलेक्टर्स ने इन बातों का ध्यान रखा है।

ये भी पढ़ें: आकाश चोपड़ा ने IPL के विदेशी खिलाड़ियों से सजी प्लेइंग इलेवन का किया चयन

Quick Links

App download animated image Get the free App now