वेस्टइंडीज दौरे पर गई इंग्लैंड को वनडे सीरीज (WI vs ENG) के पहले मुकाबले में शिकस्त का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड टीम के लगातार खराब प्रदर्शन के कारण कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) को आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ रहा है। इस बीच टीम के युवा खिलाड़ी रेहान अहमद (Rehan Ahmed) ने अपने बटलर का बचाव किया है और उन्हें अविश्वसनीय कप्तान बताया है।
रविवार को एंटीगा में खेले गए 3 मैचों की सीरीज के पहले वनडे में इंग्लैंड को 4 विकेट से शिकस्त मिली थी। पहले खेलते हुए इंग्लिश टीम ने 325 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने अपने कप्तान शाई होप के नाबाद शतक की मदद से 48.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया था।
इंग्लैंड की हार के बाद पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक ने जोस बटलर की कप्तानी की आलोचना की थी। टीएनटी स्पोर्ट पर कुक ने सवाल उठाया था कि बटलर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने संसाधनों का इस्तेमाल कैसे किया, और बीच के ओवरों में विल जैक्स की ऑफ स्पिन का इस्तेमाल करके डेथ ओवरों में तेज गेंदबाजों पर से दबाव कम कर सकते थे।
बेलफास्ट टेलीग्राफ के अनुसार, रेहान अहमद ने बटलर को एक अविश्वसनीय कप्तान कहा, उन्होंने कहा कि वे पहले वनडे में अंत तक गेम में बने हुए में। उन्होंने कहा,
जोस एक अविश्वसनीय कप्तान हैं। यह सिर्फ उनका फैसला है। हम आखिरी तक अच्छी स्थिति में थे। ऐसा नहीं था कि पूरे गेम में बुरे फैसले होते थे। मुझे नहीं लगता कि जैक्स के गेंदबाजी नहीं करने को आप कुछ भी कमतर आंक सकते हैं। मुझे ऐसा लगा कि हम हमेशा गेम में बने रहे, यहां तक कि अंत तक। हम अंत में प्रदर्शन नहीं कर पाए। फिर भी हम अंत तक गेम में रहे।
गौरतलब हो कि इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने सिर्फ पांच प्रमुख गेंदबाजों का ही इस्तेमाल किया और रन पड़ने के बावजूद अन्य विकल्पों को प्रयोग में नहीं लाये। तेज गेंदबाज सैम करन को काफी ज्यादा मार पड़ी थी और उन्होंने इंग्लैंड के लिए एक वनडे में सबसे ज्यादा रन लुटाने का शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था। अब इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर को एंटीगा में ही होना है।