इंग्लैंड (England Cricket Team) के युवा स्पिनर्स ने भारत (India Cricket Team) दौरे पर शुरुआती दो टेस्ट में दमदार प्रदर्शन किया और अपनी छाप छोड़ी। रेहान अहमद (Rehan Ahmed) ने टीम के माहौल और बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की लीडरशिप के बारे में अपने विचार प्रकट किए।
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच मौजूदा सीरीज 1-1 से बराबर है। हालांकि, दोनों टीमों के स्पिनर्स के बीच एक बड़ा फर्क देखने को मिला है। रेहान अहमद, टॉम हार्टली और शोएब बशीर की तिकड़ी ने मिलकर 33 विकेट झटके हैं जो कि भारत के चार स्पिनर्स रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव के मिलाकर 23 विकेट से ज्यादा हैं।
19 साल के रेहान अहमद के हवाले से बीबीसी ने कहा, 'इससे पता चलता है कि टीम का माहौल कितना शानदार है। टॉम हार्टली और शोएब बशीर को आपने देखा कि निडर होकर खेले और इसका श्रेय टीम को जाता है। हमारी टीम की लीडरशिप और माहौल जो है, इससे आप भूल जाते हैं कि किन खिलाड़ियों के खिलाफ खेल रहे हैं। हम बस इतना ध्यान देते हैं कि हमें क्या करने की जरुरत है।'
युवा खिलाड़ी ने बताया कि ड्रेसिंग रूम का माहौल जबरदस्त है, जो कि टीम का दमदार प्रदर्शन निकालने में अहम भूमिका निभाता है। अहमद ने कप्तान बेन स्टोक्स की भी जमकर तारीफ की।
अहमद के मुताबिक स्टोक्स के व्यक्ति प्रबंधन की शैली बहुत शानदार है। अहमद को शुक्रवार की नमाज अदा करने में कभी कठिनाई नहीं हुई। भले ही इसके लिए उन्हें ट्रेनिंग सत्र से समझौता क्यों ना करना पड़ जाए। अहमद ने कहा, 'मुझे अबुधाबी का समय याद है जब शुक्रवार को टीम के बाहर जाने का दिन था। हमारी शुक्रवार की नमाज थी। निश्चित ही मैं और बशीर वहां थे। मैंने वायने बेंटले को मैसेज किया कि अगर हम टीम के साथ शामिल नहीं गिब क्योंकि नमाज अदाज करना है तो स्टोक्स ने सीधे मैसेज किया कि आप मेरे पास आइए और ये सब कर लीजिए। मैं इसको पूरी तरह समझता हूं। हां, वो अपने शब्दों पर खरे उतरे।'
अहमद ने याद किया, 'जब भी मैं नमाज अदा करता हूं तो स्टोक्स काफी इज्जत रखते हैं। वो काफी अच्छी तरह चीजें समझते हैं। इस दौरे पर सभी लोगों का बर्ताव बेहद शानदार है।'