Women Asia Cup Indian Pacer Renuka Thakur: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशिया कप में कमाल का प्रदर्शन किया है। टीम ने अजेय रहते हुए फाइनल में जगह बनाई है और फाइनल में उसका सामना मेजबान श्रीलंका से हो रहा है। टीम इंडिया को यहां तक पहुंचाने में टीम की धाकड़ फ्रंटलाइन तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर का अहम योगदान रहा है।
रेणुका ने मौजूदा टूर्नामेंट में अभी तक सिर्फ विकेट ही नहीं झटके बल्कि बेहद किफायती गेंदबाजी की है। जहां अपने प्रदर्शन से रेणुका चर्चा में हैं वहीं एक ऐसी जानकारी सामने आई है जिसको जानकर उनके लिए फैंस के दिल में सम्मान और बढ़ जायेगा। दरअसल 19 जुलाई को जब रेणुका और टीम इंडिया पाकिस्तान के एशिया कप में छक्के छुड़ा रही थीं तब उनके घर पर सगे भाई की शादी की शहनाइयां बज रही थीं।
परिवार से पहले देश है मां...
जी हां रेणुका ठाकुर के सगे भाई विनोद ठाकुर की 19 जुलाई को हिमाचल प्रदेश स्थित शिमला के रोहडू के पारसा गांव में शादी थी। रेणुका के घर धूमधाम थी लेकिन घर की धाकड़ बेटी पाकिस्तान के छक्के छुड़ा रही थी। रेणुका ने पाकिस्तान के खिलाफ 4 ओवर में 14 रन देकर दो विकेट झटके थे। जब घर आने को लेकर रेणुका की मां ने उनसे फोन पर कहा था तो भारतीय गेंदबाज का जवाब था कि परिवार से पहले देश है मां।
एशिया कप में धमाल जारी
उन्होंने 4 मैचों में अभी तक महज करीब 4 की इकोनॉमी से 7 विकेट झटके हैं। सेमीफाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ वह प्लेयर ऑफ द मैच रहीं और उन्होंने 10 रन देकर 3 विकेट झटके। इसके अलावा पूरे टूर्नामेंट में रेणुका ने 16 ओवर में सिर्फ 69 रन दिए। पाकिस्तान के खिलाफ 4 ओवर में महज 14 रन देकर भी उन्होंने 2 विकेट लेते हुए अहम योगदान दिया था।
मौजूदा एशिया कप में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर विजयी आगाज किया था। उसके बाद टीम ने नेपाल और यूएई को मात दी। फिर सेमीफाइनल में बांग्लादेश को हराकर भारतीय टीम फाइनल में पहुंची थी। अब देखना होगा कि क्या रेणुका ठाकुर अपना धमाल जारी रखते हुए फाइनल में टीम इंडिया को एशिया का चैंपियन बना पाती हैं या नहीं?