Richa Ghosh Catch: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय क्रिकेट टीम अपना दूसरा मैच पाकिस्तान के विरुद्ध खेल रही है। दोनों टीमों के बीच ये मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। टूर्नामेंट में बने रहने के लिए टीम इंडिया के लिए ये मैच काफी अहम है। भारतीय टीम को अपने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों 58 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा था। ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम की ओर से काफी अच्छा खेल देखने को मिला। फील्डिंग के दौरान भारतीय खिलाड़ी पूरी जी जान लगाते हुए नजर आए। इस दौरान भारतीय टीम की विकेटकीपर ऋचा घोष ने एक जबरदस्त कैच लपका।
ऋचा घोष ने पकड़ा अद्भुत कैच
पाकिस्तान टीम की कप्तान फातिमा सना को पवेलियन की राह दिखाने के लिए ऋचा घोष ने एक शानदार कैच पकड़ा। फातिमा सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरीं और उन्होंने पारी को संभालने का प्रयास किया। 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर फातिमा का विकेट गिरा। भारत की ओर से इस ओवर को आशा शोभना ने किया। इस ओवर में फातिमा दो चौके लगा चुकीं थी और आखिरी गेंद पर भी उन्होंने बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया। लेकिन गेंद उनके बल्ले का मोटा किनारा लेकर पीछे की तरफ गई, ऋचा ने अपने दाएं हाथ की मदद से डाइव लगाकर एक बेतरीन कैच लिया। ऋचा के शानदार कैच को देखकर हर कोई हैरान था।
आप भी देखें यह वीडियो:
फातिमा के 8 गेंद में 13 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। वहीं, ऋचा घोष के कैच की जमकर तारीफ हो रही है और सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। आइए कुछ रिएक्शंस पर नजर डालें:
भारत को जीत के लिए मिला 106 रन का टारगेट
इस मुकाबले में फातिमा शेख ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। लेकिन उनका ये फैसला टीम के लिए गलत साबित हुआ। पाकिस्तान टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 105 रन ही बना पाई। भारत की ओर से अरुंधति रेड्डी सबसे सफल गेंदबाज रहीं। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 19 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। वहीं, श्रेयांका पाटिल 2 विकेट झटके। आशा शोभना, दीप्ति शर्मा और रेणुका सिंह 1-1 विकेट लेने में सफल रहीं। वहीं, पाकिस्तान की ओर से निदा डार ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाए।