पाकिस्तान में होने वाले इंडिपेंडेंस कप के लिए वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान रिची रिचर्डसन को आईसीसी ने मैच रेफरी नियुक्त किया है। इंडिपेंडेंस कप पाकिस्तानी टीम और विश्व एकादश के बीच खेला जाएगा। 2009 के बाद पहली बार आईसीसी का कोई अधिकारी पाकिस्तान में क्रिकेट की गतिविधियों को देखेगा।
जनवरी 2016 से ही रिचर्डसन मैच रेफरी के आईसीसी इलीट पैनल के मेंबर हैं। अभी तक मैच रेफरी के तौर पर उनका 11 टेस्ट, 19 वनडे और 18 टी-20 मैचों का अनुभव है। मंगलवार को पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी के फैसले का ऐलान किया। बोर्ड की तरफ से कहा गया कि ' पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ऐलान करता है कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् ने सर रिची रिचर्डसन को इंडिपेंडेंस कप के लिए मैच रेफरी नियुक्त किया है। इंडिपेंडेंस कप पाकिस्तानी क्रिकेट टीम औऱ विश्व एकादश के बीच 12, 13 और 15 सितंबर को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा'।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् लंबे समय बाद पाकिस्तान में होने वाली इस बड़ी श्रृखंला को लेकर काफी गंभीर है। पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के साथ मिलकर आईसीसी इस बात को सुनिश्चित कर रहा है कि सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त हों जो कि खिलाड़ियों की संस्था फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन के मानकों पर खरा उतर सके।
हालांकि इससे पहले साल 2015 में जिम्बॉब्वे ने पाकिस्तान का दौरा किया था लेकिन तब उसमें स्थानीय अंपायरों और मैच अधिकारियों ने हिस्सा लिया था। 2009 में श्रीलंकाई टीम की बस पर हुए हमले के बाद सबसे पहले 2015 में जिम्बॉब्वे ने पाकिस्तान का दौरा किया था। इससे पहले कई देशों ने लाहौर में श्रीलंकाई टीम पर हुए हमले को लेकर पाकिस्तान का दौरा करने से मना कर दिया था। हालांकि पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड लगातार प्रयास करता रहा। इस साल की शुरुआत में भी पाकिस्तानी सुपर लीग के फाइनल में हिस्सा लेने के लिए कुछ अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी लाहौर गए थे।
आपको बता दें पाकिस्तानी क्रिकेट टीम और विश्व एकादश के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। जिसमें कई दिग्गज अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर हिस्सा ले रहे हैं। विश्व एकादश की कप्तानी दक्षिण अफ्रीकी टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसी को सौंपी गई है। वहीं पाकिस्तानी टीम की कप्तानी सरफराज अहमद करेंगें।
Edited by Staff Editor