ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने इंग्लैंड टेस्ट टीम की कप्तानी में बदलाव का सुझाव दिया है। रिकी पोंटिंग ने कहा है कि जो रूट (Joe Root) को कप्तानी से हटा देना चाहिए और उनकी जगह बेन स्टोक्स को टीम का कप्तान बनाना चाहिए।
इंग्लैंड का परफॉर्मेंस हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में काफी खराब रहा है। टीम को भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा। वहीं अब एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी पहले तीन मुकाबलों में इंग्लिश टीम काफी बुरी तरह हार चुकी है और इसी वजह से टीम के ऊपर काफी सवाल उठ रहे हैं और पूर्व क्रिकेटर लगातार आलोचना कर रहे हैं।
जो रूट के लिए अब समय आ गया है कि वो कप्तानी छोड़ दें - रिकी पोंटिंग
कई क्रिकेट दिग्गजों ने जो रूट की बजाय बेन स्टोक्स को भी कप्तान बनाने की मांग की। उनके मुताबिक स्टोक्स एक बेहतर कप्तान साबित हो सकते हैं और इसी कड़ी में रिकी पोंटिंग का भी नाम जुड़ गया है।
चैनल 7 पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा "मेरे हिसाब से जो रूट को अब कप्तानी से हट जाना चाहिए और किसी दूसरे को मौका देना चाहिए। वो कोई दूसरा बेन स्टोक्स होने चाहिए।"
वहीं इससे पहले बेन स्टोक्स ने कप्तानी करने से इंकार कर दिया था। उन्होंने कहा था कि उन्हें कप्तानी में कोई दिलचस्पी नहीं है। स्टोक्स के मुताबिक कप्तानी में आपको सिर्फ फील्ड सजाना, टीम का चयन करना और मैदान में फैसले लेना नहीं होता है। एक कप्तान वो होता है जिसके लिए आप खेलते हैं। जो रूट एक ऐसे प्लेयर हैं जिनके लिए मैं हमेशा खेलना चाहता हूं। क्रिस सिल्वुरवुड भी उसी कैटेगरी में हैं। वो वास्तव में प्लेयर्स के कोच हैं। वो आपके साथ हमेशा खड़े नजर आते हैं।