एम एस धोनी के साथ हुई बेन स्टोक्स की तुलना, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान का चौंकाने वाला बयान

Nitesh
एम एस धोनी से हुई बेन स्टोक्स की तुलना
एम एस धोनी से हुई बेन स्टोक्स की तुलना

ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के मैच विनिंग क्षमता की तुलना भारतीय टीम के दिग्गज एम एस धोनी से की है। पोंटिंग के मुताबिक दबाव में जिस तरह से बेन स्टोक्स अपने गेम में निखार लाते हैं वो उन्हें बाकी बल्लेबाजों से काफी अलग बनाती है।

इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच में भले ही हार का सामना करना पड़ा लेकिन बेन स्टोक्स की जबरदस्त पारी ने सबका दिल जीत लिया। टार्गेट का पीछा करते हुए बेन स्टोक्स ने 155 रनों की जबरदस्त पारी खेली लेकिन दूसरे छोर से उन्हें किसी भी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला। बेन स्टोक्स ने इससे पहले हेडिंग्ले में इसी तरह से मैच जिताया था। इसके अलावा 2019 के वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में भी कुछ इसी तरह की मैच विनिंग पारी खेली।

बेन स्टोक्स को देखकर एम एस धोनी की याद आती है - रिकी पोंटिंग

आईसीसी रिव्यू में बातचीत के दौरान रिकी पोंटिंग ने बेन स्टोक्स की काफी तारीफ की। उन्होंने कहा "जब भी कोई खिलाड़ी मैदान में बल्लेबाजी के लिए जाता है तो वो दबाव में होता है, फिर चाहे वो कोई भी क्यों ना हो। हालांकि बेन स्टोक्स जब मिडिल ऑर्डर या फिर लोअर ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं तो फिर मैच विनिंग पोजिशन में टीम को ले आते हैं। ज्यादातर खिलाड़ी ऐसा नहीं कर पाते हैं। उनको देखकर एम एस धोनी की याद आती है जो कई टी20 मुकाबलों में आखिर तक डटे रहते थे और गेम को फिनिश करते थे। बेन स्टोक्स टेस्ट मैचों में ऐसा कर रहे हैं। क्रिकेट इतिहास में बहुत कम बल्लेबाज ऐसे हुए हैं जिन्होंने ये रोल अच्छी तरह से निभाया हो और मैच जिताया हो और वो भी कप्तान रहते हुए।"

आपको बता दें कि इंग्लैंड अपने पहले दोनों ही मैच हार चुकी है और अब सीरीज में वापसी के लिए बाकी बचे मैचों में जीत हासिल करनी होगी।

Quick Links

Edited by Nitesh
Be the first one to comment