ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने एशेज सीरीज में जो रूट (Joe Root) की बल्लेबाजी पर सवाल उठाए हैं। पोंटिंग ने कहा है कि रूट के अंदर एक्रागता की कमी है और इस चीज को वो ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ और मार्नस लैबुशेन से सीख सकते हैं।
जो रूट एशेज सीरीज में अच्छे टच में दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने दोनों ही मुकाबलों में अच्छी पारियां खेली हैं। हालांकि जब लगा कि रूट एक बड़े शतक की तरफ अग्रसर हो रहे हैं तभी वो ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों पर आउट हो गए। दोनों ही पारियों में उनके साथ ऐसा हुआ और इससे पता चलता है कि उनकी एकाग्रता भंग हुई थी।
जो रूट मानसिक तौर पर एक्रागचित नहीं हैं - रिकी पोंटिंग
रिकी पोंटिंग का मानना है कि जो रूट की समस्या टेक्निकल से ज्यादा मेंटल है। उनके मुताबिक कप्तानी के दबाव की वजह से शायद ऐसा हो रहा है। पोंटिंग ने cricket.com.au से बातचीत में कहा,
ये एक मानसिक समस्या है। पिछले दो मुकाबलों में वो जिस तरह से आउट हुए हैं उसमें तकनीकी तौर पर कोई दिक्कत नहीं है, जिसकी वजह से उन्हें आउट होना पड़ा हो। जिस गेंद पर वो आउट हुए उस दौरान वो पूरी तरह से सजग नहीं थे और उनकी एकाग्रता भंग हुई। मार्नस लैबुशेन और स्मिथ इस बात का सबसे बड़ा उदाहरण हैं कि अपने आपको कैसे लंबे समय तक एक्रागचित रखा जाता है।
एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे डे-नाईट टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम इस वक्त काफी पीछे है। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 1 विकेट पर 45 रन बना लिए हैं। कंगारुओं के पास अभी कुल 282 रनों की बढ़त है। मार्कस हैरिस 21 और माइकल नीसर 2 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 473 रन बनाए थे और इसके जवाब में इंग्लैंड को सिर्फ 236 रन पर समेट दिया था।