Most wins as Captain in Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरू होने में अब करीब एक महीने का वक्त बचा है। इस मेगा इवेंट के लिए सभी टीमें इस वक्त तैयारी में जुट गई हैं और उनकी नजरें इस टूर्नामेंट को जीतने पर हैं। 19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी में एक से एक दावेदार टीमें हैं जो अपना दमखम दिखा सकती हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा से लेकर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस की कप्तानी देखने वाली होगी। दोनों ही इस वक्त व्हाइट बॉल के सबसे बेहतरीन कप्तान हैं। ऐसे में उनसे काफी उम्मीदें हैं। इसी बीच इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे कामयाब कप्तानों की बात करें तो इसमें भी कुछ ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जिनकी कप्तानी का बोलबाला रहा है। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 3 कप्तान जिनके नाम चैंपियंस ट्रॉफी में है सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड। इसमें किसी भी भारतीय का नाम शामिल नहीं है।
3. स्टीफन फ्लेमिंग- 8 मैच
न्यूजीलैंड क्रिकेट इतिहास में पूर्व दिग्गज बल्लेबाज स्टीफन फ्लेमिंग ने अपनी बल्लेबाजी के साथ ही अपनी कप्तानी से भी कमाल किया है। वो न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा समय तक कप्तानी करने वाले खिलाड़ी रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में फ्लेमिंग ने कमाल की सफलता हासिल की है। उन्होंने कीवी टीम के लिए इस इवेंट में 13 मैचों में कप्तानी की जिसमें 8 में जीत मिली तो सिर्फ 5 मैच हारे।
2. ब्रायन लारा- 11 मैच
वेस्टइंडीज टीम के पूर्व महान बल्लेबाज ब्रायन लारा एक जबरदस्त खिलाड़ी रहे। उन्होंने बल्लेबाजी से तो अपना रुतबा बनाया तो साथ ही कप्तान के तौर पर भी काफी सफल रहे। लारा ने वेस्टइंडीज के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छी सफलता हासिल की। उन्होंने इस टूर्नामेंट में कुल 15 मैचों में कमान संभाली, जिसमें वेस्टइंडीज ने 11 मैच जीते और सिर्फ 4 मैचों में हार का मुंह देखा।
1. रिकी पोंटिंग- 12 मैच
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग वर्ल्ड क्रिकेट में एक बहुत बड़े कप्तान रहे हैं। कंगारू टीम के लिए कई साल तक कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने वाले पोंटिंग ने जबरदस्त सफलता हासिल की। उनकी कप्तानी का जमकर डंका बजा है, जिसमें चैंपियंस ट्रॉफी में भी उन्होंने कामयाबी की मिसाल कायम की है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 16 मैच में से 12 में जीत हासिल और सिर्फ 3 गंवाए, जबकि 1 मैच बेनतीजा रहा।