Highest individual scores Team's test defeat: क्रिकेट के सबसे लंबे और ऐतिहासिक फॉर्मेट टेस्ट क्रिकेट का अब तक का सफर काफी शानदार और सुनहरा रहा है। इस फॉर्मेट को क्रिकेट के सबसे रोचक फॉर्मेट में से एक माना जाता है। टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजों ने एक से एक मैराथन पारी खेली हैं। वैसे टेस्ट क्रिकेट में जब कोई बड़ी और लंबी पारी खेली जाती है तो ज्यादातर मौकों पर टीम की जीत होती है या मैच ड्रॉ पर खत्म होता है। लेकिन टेस्ट क्रिकेट इतिहास में बल्लेबाजों की कुछ ऐसी भी महान बड़ी-बड़ी पारियां रही हैं। जहां उनकी टीम को हार का मुंह देखना पड़ा हो।
इसी को ध्यान में रखते हुए चलिए आपको हम ऐसे ही पारियों के बारे में बताते हैं तो जानें टेस्ट क्रिकेट इतिहास में वो 3 बल्लेबाज जिन्होंने अपनी टीम के लिए हारे हुए मैच में खेली सबसे बड़ी टेस्ट पारी।
3. नाथन एस्टल (न्यूजीलैंड)- 222 रन बनाम इंग्लैंड
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज नाथन एस्टल अपने दौर के एक बहुत ही जबरदस्त बल्लेबाज थे। एस्टल ने कीवी टीम के लिए सालों तक अपना योगदान दिया। एस्टल के करियर की सबसे बेहतरीन और आकर्षक पारी साल 2002 में सामने आई थी। क्राइस्टचर्च में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को इंग्लैंड से जीत के लिए 550 रन का लक्ष्य मिला था। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड के लिए एस्टल ने सिर्फ 168 गेंद में 28 चौके और 11 छक्कों की मदद से 222 रन की पारी खेली। लेकिन उनकी टीम को 98 रन से हार का सामना करना पड़ा।
2. ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज)- 226 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के महानतम बल्लेबाज ब्रायन लारा को उनके दौर का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज माना जाता था। इस बल्लेबाज ने वर्ल्ड क्रिकेट के सर्वकालिन महान बल्लेबाजों की सूची में अपना नाम स्थापित किया है। लारा ने अपने टेस्ट करियर में एक से एक बड़ी पारियां खेली हैं, जिसमें इस फॉर्मेट का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर भी उनके नाम है। वहीं लारा ने साल 2005 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट मैच की पहली पारी में 22 चौकों की मदद से 226 रन बनाए थे। लेकिन यहां उनकी टीम को 7 विकेट से हार मिली थी।
1. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)- 242 रन बनाम भारत
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग के नाम से कोई अनजान नहीं है। इस कंगारू बल्लेबाज ने अपने करियर में बहुत ही बड़े कारनामे किए हैं। पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया को कई बार अकेले दम पर जीत दिलाई है। इसी में एक टेस्ट मैच ऐसा रहा, जहां उन्होंने 242 रनों की मैराथन पारी खेली थी लेकिन उनकी टीम को हार मिली थी। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 2003 में एडिलेड में खेले गए टेस्ट मैच में पोंटिंग ने 31 चौकों की मदद से 242 रन बनाए थे। लेकिन यहां ऑस्ट्रेलिया को भारत ने 4 विकेट से हरा दिया था।