Ricky Ponting Appointed Head Coach In IPL : ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग अब आईपीएल में नई टीम की कोचिंग करते हुए नजर आएंगे। अभी तक रिकी पोंटिंग दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे और पिछले कई सीजन से टीम की कोचिंग कर रहे थे। हालांकि नए सीजन से पहले पोंटिंग ने दिल्ली कैपिटल्स से इस्तीफा दे दिया था। अब उन्होंने आईपीएल की दूसरी टीम को हेड कोच के तौर पर ज्वॉइन कर लिया है। इस टीम ने अभी तक एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीता है। पोंटिंग को चार साल के लिए नियुक्त किया गया है।
रिकी पोंटिंग को पंजाब किंग्स ने अगले चार सीजन के लिए अपना हेड कोच नियुक्त किया है। इस बारे में फ्रेंचाइजी ने एक बयान जारी कर जानकारी दी। पंजाब किंग्स के सीईओ सतीश मेनन ने इस बारे में कहा,
हमें रिकी पोंटिंग को हेड कोच बनाकर काफी खुशी हो रही है। वो अगले चार सीजन तक टीम को गाइड करेंगे। उनका अनुभव हमारी टीम के लिए काफी मददगार होगा। उन्होंने इंटरनेशनल कोचिंग और टीवी एक्सपर्ट के तौर पर जिस तरह का काम किया है, वो हमारे लिए काफी फायदमेंद साबित हो सकता है। आईपीएल के मेगा ऑक्शन में उनकी भूमिका काफी अहम होगी।
रिकी पोंटिंग ने हेड कोच बनाए जाने पर दी प्रतिक्रिया
रिकी पोंटिंग ने भी पंजाब किंग्स टीम ज्वॉइन करने पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपनी नियुक्ति के बाद कहा,
मैं पंजाब किंग्स का आभारी हूं जिन्होंने मुझे हेड कोच बनने का मौका दिया। मैं नई चुनौती लेने के लिए एक्साइटेड हूं। टीम मालिकों और मैनेजमेंट के साथ मेरी बातचीत काफी अच्छी रही थी। इतने सालों से फैंस ने फ्रेंचाइजी पर जो भरोसा दिखाया है, हम उस पर खरा उतरना चाहते हैं। हम वादा करते हैं कि इस बार काफी अलग तरह की पंजाब किंग्स टीम दिखाई देगी।
आपको बता दें कि पंजाब किंग्स ने अभी तक एक बार भी आईपीएल का टाइटल नहीं जीता है। टीम फाइनल में जरूर पहुंची है लेकिन हार का सामना करना पड़ा है। अब देखने वाली बात होगी कि रिकी पोंटिंग के आने से टीम की किस्मत बदलती है या नहीं। पोंटिंग के लिए अभी सबसे बड़ी चुनौती आईपीएल का मेगा ऑक्शन है।