ऑस्ट्रेलिया को अगर भारत में वर्ल्ड कप जीतना है तो इन दो प्लेयर्स का चलना काफी जरूरी होगा, रिकी पोंटिंग ने बताए नाम

Nitesh
रिकी पोंटिंग ने इन दो प्लेयर्स को काफी अहम बताया है
रिकी पोंटिंग ने इन दो प्लेयर्स को काफी अहम बताया है

भारत में इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को इस साल भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में जीत हासिल करनी है तो फिर दो खिलाड़ियों मिचेल स्टार्क और एडम जैम्पा को जबरदस्त प्रदर्शन करेगा। पोंटिंग के मुताबिक इन दो प्लेयर्स पर काफी कुछ डिपेंड करेगा कि ये कैसा प्रदर्शन करते हैं।

ऑस्ट्रेलिया की अगर बात करें तो उन्होंने सबसे ज्यादा पांच बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की है। टीम ने 2015 में आखिरी बार टाइटल जीता था। उस वक्त वो वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में ही हुआ था। अब एक बार फिर टीम की निगाहें छठी बार वर्ल्ड चैंपियन बनने पर होंगी।

मिचेल स्टार्क और एडम जैम्पा को लेकर रिकी पोंटिंग की प्रतिक्रिया

रिकी पोंटिंग के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया को विश्व चैंपियन बनाने में मिचेल स्टार्क और एडम जैम्पा काफी अहम भूमिका निभा सकते हैं। आईसीसी रिव्यू शो में उन्होंने कहा "मिचेल स्टार्क एक ओवरऑल पैकेज हैं। वो छह फुट लंबे हैं और 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डालते हैं। इसके अलावा वो लेफ्ट ऑर्मर हैं और नई गेंद को स्विंग कराते हैं। इसी वजह से सूर्यकुमार यादव को उन्होंने आउट किया था। जब वो अपने लय में होते हैं तो फिर उनका सामना करना काफी मुश्किल हो जाता है। सफेद गेंद की क्रिकेट में स्टार्क के आंकड़े काफी जबरदस्त हैं।"

वहीं एडम जैम्पा के बारे में रिकी पोंटिंग ने कहा "जैम्पा काफी समय से सफेद गेंद की क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के अहम गेंदबाज रहे हैं। मिचेल स्टार्क ने तो जबरदस्त गेंदबाजी की ही है लेकिन एडम जैम्पा भी काफी शानदार रहे हैं। वो ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी के बैकबोन रहे हैं और इसी वजह से जब भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए उनका चयन टीम में नहीं हुआ था तब वो निराश हो गए थे। वो निश्चित तौर पर ऑस्ट्रेलिया के लिए एक ट्रंप कार्ड होने वाले हैं।"

Quick Links

Edited by Nitesh
App download animated image Get the free App now