सुनील नारेन के खिलाफ ऋषभ पंत के रिव्यू ना लेने को लेकर रिकी पोंटिंग ने दी ये बड़ी प्रतिक्रिया

रिकी पोंटिंग ने दी ऋषभ पंत को लेकर प्रतिक्रिया (Photo Credit - BCCI)
रिकी पोंटिंग ने दी ऋषभ पंत को लेकर प्रतिक्रिया (Photo Credit - BCCI)

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की एक बड़ी गलती को लेकर हेड कोच रिकी पोंटिंग ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। ऋषभ पंत ने इशांत शर्मा के ओवर में सुनील नारेन के खिलाफ रिव्यू नहीं लिया था और इसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा। हालांकि रिकी पोंटिंग इसे ज्यादा बड़ा इश्यू नहीं मानते हैं। उनके मुताबिक टीम ने इससे कहीं ज्यादा बड़ी गलतियां इस मैच में की हैं।

दरअसल केकेआर की पारी के दौरान इशांत शर्मा की एक गेंद को खेलने के चक्कर में सुनील नारेन बीट हो गए। उनके बल्ले से आवाज भी आई और विकेट के पीछे ऋषभ पंत ने गेंद को कैच किया। इस दौरान घेरे में फील्डिंग कर रहे मिचेल मार्श ने पंत से डीआरएस लेने के लिए कहा लेकिन पंत ने फैसला लेने में देरी कर दी और तब तक डीआरएस का समय निकल चुका था। अगर ऋषभ पंत सही समय पर डीआरएस ले लेते तो सुनील नारेन जल्द ही आउट हो जाते। नारेन ने इस मैच में 39 गेंद पर 7 चौके और 7 छक्के की मदद से 85 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि पंत का रिव्यू ना लेना कितना महंगा साबित हुआ। वहीं ऋषभ पंत ने इसके बाद श्रेयस अय्यर के खिलाफ भी रिव्यू नहीं लिया था।

इससे ज्यादा बड़ी गलतियां हमने मैच में की - रिकी पोंटिंग

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब रिकी पोंटिंग से इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा,

मुझे अभी इस बारे में ऋषभ पंत से बात करने का मौका नहीं मिला है। निश्चित तौर पर ऋषभ पंत ने आवाज नहीं सुना। जबकि बाकी फील्डर्स और गेंदबाज ने दोनों ही मौकों पर आवाज सुना। हालांकि आखिर में ये छोटी-छोटी गलतियां थीं, जबकि हमारी चिंताएं इससे कहीं ज्यादा हैं। जिस तरह से हमने गेंदबाजी की, फील्ड का सेटअप किया ये सब चीजें ज्यादा अहम हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now