ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने एशेज टेस्ट मैच (Ashes Test) के पहले दिन मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) की गेंदबाजी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। जिस तरह से स्टार्क ने खेल के पहले दिन गेंदबाजी की उससे पोंटिंग काफी प्रभावित हैं।
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार से पांच मैचों के टेस्ट सीरीज की शुरूआत हुई। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया जो पूरी तरह से गलत साबित हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पहली पारी में सिर्फ 147 रन पर समेट दिया। कप्तान पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा पांच विकेट चटकाए और कंगारू टीम को मैच में आगे कर दिया।
इंग्लैंड के विकेटों की शुरूआत दिग्गज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने की। उन्होंने इस सीरीज की पहली ही गेंद पर इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स को पवेलियन भेज दिया। स्टार्क ने एक बेहतरीन गेंद पर बर्न्स को बोल्ड कर दिया। उन्होंने कुल मिलाकर दो विकेट चटकाए।
सीरीज की शुरूआत से पहले स्टार्क की प्लेइंग इलेवन में जगह पर सवाल उठ रहे थे। कई दिग्गजों का मानना था कि स्टार्क की जगह झाय रिचर्डसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहिए। वहीं पोंटिंग ने स्टार्क की काफी तारीफ की है।
मिचेल स्टार्क नई गेंद से विकेट जरूर लेते हैं - रिकी पोंटिंग
चैनल 7 पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा "मुझे पता है कि मिचेल स्टार्क को लेकर कुछ निगेटिविटी है। लेकिन वो नई गेंद के साथ विकेट चटकाते हैं, चाहे वो टेस्ट हो या फिर वनडे या टी20 का मुकाबला हो। अगर उनकी गेंदें सही पड़ीं तो फिर वो एक विकेट टेकिंग गेंदबाज हैं।"
इससे पहले पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने भी मिचेल स्टार्क के गेंदबाजी की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि सब लोग स्टार्क को ड्रॉप करने की बात कह रहे थे लेकिन मैं उन्हें इसीलिए खिलाना चाहता था।