स्टीव स्मिथ की शानदार वापसी को लेकर पूर्व कप्तान की भविष्यवाणी

Australia v England - 5th Test: Day 3
Australia v England - 5th Test: Day 3

स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ऑस्ट्रेलिया (Australia) के लिए एशेज सीरीज (Ashes Series) में ज्यादा खास नहीं कर पाए। कहा जा सकता है कि उनके लिए यह सीरीज खराब गई है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने स्टीव स्मिथ को लेकर बयान दिया है। रिकी पोंटिंग ने कहा कि स्टीव स्मिथ जल्दी ही शानदार तरीके से वापसी करेंगे।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के वेबसाईट के अनुसार पोंटिंग ने कहा कि वह उतार चढ़ाव से गुजर रहे हैं और दो खराब वर्षों के बाद उनका औसत ऑस्ट्रेलिया में 30 है तो अन्य बल्लेबाज जगह ले लेंगे। मुझे पता है कि वह कैसे हैं। भले ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में जीत हासिल कर ली हो लेकिन वह पीछे मुड़कर जरुर देखेंगे। वह सही जवाब के साथ आएँगे क्योंकि बेस्ट बल्लेबाजों के पास समस्या का हल भी बेस्ट होता है। उनको कोई समस्या है तो वह इसका हल निकाल लेंगे।

Australia v England - 5th Test: Day 3
Australia v England - 5th Test: Day 3

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के लिए एशेज सीरीज में खेलते हु स्टीव स्मिथ उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए। टेस्ट क्रिकेट में उनका औसत लगभग 60 का रहता है लेकिन इस सीरीज में वह 30 के औसत से ही रन बना पाए हैं। कुल पांच मैच खेलने के बाद स्मिथ ने 244 रन बनाए। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह अपने नाम के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए। स्मिथ ने इस दौरान दो अर्धशतक जमाए लेकिन शतक जड़ने में नाकाम रहे। एक बार वह 90 से ऊपर का स्कोर करने के बाद आउट हो गए।

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने एशेज सीरीज में धाकड़ खेल का प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड की टीम को 4-0 से हराया। इंग्लैंड की टीम को शुरुआती तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद चौथा टेस्ट ड्रॉ हुआ और पांचवें मैच में भी हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने सीरीज में बेहतर खेल दिखाया और प्लेयर ऑफ़ द सीरीज चुने गए।

Quick Links

Edited by निरंजन
App download animated image Get the free App now