ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने अगले महीने से शुरू हो रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कमी पर अफ़सोस जताया। आईपीएल में बाएं हाथ के बल्लेबाज की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स के कोच पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यु के एक एपिसोड में कहा कि पंत 2021 की ऑस्ट्रेलिया सीरीज में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद टेस्ट सीरीज के लिए उत्सुक होते।
ऋषभ पंत ने 2020/21 में ऑस्ट्रेलिया में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जबरदस्त खेल दिखाया था और भारत की गाबा में यादगार जीत में भी अहम भूमिका निभाई थी। सीरीज के तीन मैचों में बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 68.50 के औसत से 274 रन बनाये थे। गाबा में खेले गए सीरीज के आखिरी मुकाबले में पंत ने चौथी पारी में नाबाद 87 रन बनाते हुए, भारत को मुकाबले और सीरीज में जीत दिलाई थी।
पंत को लेकर पोंटिंग ने कहा,
यहां तक कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज, हम जानते हैं कि वह पिछली बार ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसे खेले थे। वह उस सीरीज के लिए उत्सुक होते, और बाकी दुनिया उसे खेलते हुए देखने के लिए उत्सुक होती।
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि पंत ने टेस्ट में सफलता हासिल करके उन लोगों को गलत कर रहे हैं, जो यह सोच रहे थे कि वो सफ़ेद गेंद की क्रिकेट में कामयाब होंगे। पोंटिंग ने आगे कहा,
जब उसने पहली बार शुरुआत की, तो हम सभी ने शायद सोचा था कि वह टेस्ट बल्लेबाज की तुलना में एक बेहतर टी20 और वनडे बल्लेबाज बनने जा रहा था, लेकिन यह वास्तव में दूसरे तरीके से काम किया है। उनका टेस्ट क्रिकेट उल्लेखनीय रहा है।
एक्सीडेंट में चोट की वजह से लम्बे समय के लिए बाहर हो गए हैं ऋषभ पंत
बता दें कि साल 2022 के खत्म होने से ठीक एक दिन पहले यानी 30 दिसंबर को तड़के 5 बजे के करीब ऋषभ पंत अपनी कार से दिल्ली से रुड़की जा रहे थे, लेकिन तभी रास्ते में उनकी कार अनियंत्रित होने के बाद पलट गई और बुरी तरह टकराई भी, जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गए थे। इस दौरान उन्हें सिर और पीठ पर गंभीर चोटें आई। उनके पैर में भी काफी चोट लगी थी। उन्हें पहले तो देहरादून के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन फिलहाल उनका इलाज मुंबई के कोकिला बेन अस्पताल में चल रहा है और हाल ही में उन्होंने अपनी सफल सर्जरी की जानकारी भी दी थी। युवा खिलाड़ी की वापसी कब होगी, इसका अंदाजा लगा पाना मुश्किल है लेकिन उनके इस साल खेलते दिखने की संभावना काफी कम है।