Ricky Ponting Slams Shubman Gill: भारत के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है और उसकी बढ़त 186 रन की हो गई है। तीसरे दिन भी भारत को सफलता हासिल करने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा और फिर वाशिंगटन सुंदर ने अपने पांचवें ओवर में ही विकेट चटकाया। सुंदर को इंग्लैंड की पारी के 69वें ओवर में पहली बार गेंदबाजी का मौका मिला। इसी वजह से कई सारे दिग्गज भारतीय कप्तान शुभमन गिल पर निशाना साध रहे हैं कि ऑफ स्पिन ऑलराउंडर को पहले गेंदबाजी क्यों नहीं दी गई। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज रिकी पोंटिंग ने भी इस चीज को लेकर गिल की आलोचना की है।वाशिंगटन सुंदर को जब गेंदबाजी के लिए लाया गया, तब इंग्लैंड ने 300 से ज्यादा रन बना लिए थे और भारत को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। हालांकि, सुंदर ने आते ही कमाल दिखाया और टीम इंडिया को दो सफलताएं दिलाई। सुंदर ने पहले ओली पोप (71) को आउट किया और फिर हैरी ब्रूक (3) को भी अपना शिकार बनाया। तमिलनाडु के इस खिलाड़ी ने तीसरे दिन 19 ओवर की गेंदबाजी में 57 रन खर्च किए और दो विकेट झटके।शुभमन गिल के फैसले को रिकी पोंटिंग ने बताया समझ से परेतीसरे दिन के खेल के बाद, शुभमन गिल के वाशिंगटन सुंदर को देरी से गेंद सौंपने के फैसले को लेकर स्काई स्पोर्ट पर रिकी पोंटिंग ने कहा:"सच कहूं तो मुझे नहीं पता कि उसने (गिल) ऐसा क्यों किया। आज सुबह वो सीधे शार्दुल के पास गया, जबकि वो एक या दो ओवर के लिए सीधे वाशिंगटन सुंदर के पास जा सकता था। उसे बस ड्रिफ्ट से ही तुरंत सफलता मिल गई। उसने दूसरे गेंदबाजों की तरह रन भी नहीं लुटाए। इसलिए जब आपको लगता है कि मैच हाथ से निकल जाएगा, तब पता था कि आपके पास एक ऐसा गेंदबाज है जो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, और अगर वो विकेट नहीं भी लेता, तो भी वो एक छोर संभाल सकता था और फिर दूसरे छोर से तेज गेंदबाजों को रोटेट किया जा सकता था।"बता दें कि तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने 544/7 का स्कोर बना लिया था। क्रीज पर अभी बेन स्टोक्स (77*) और लियाम डॉसन (21*) मौजूद हैं। इंग्लैंड की नजर कम से 600 के स्कोर तक पहुंचने पर होगी ताकि उसकी पास एक बढ़ी बढ़त हो जाए।