एशेज सीरीज से पहले रिकी पोंटिंग ने जो रूट को लेकर दिया बड़ा बयान

रिकी पोंटिंग के मुताबिक जो रूट पर इस बार ज्यादा दबाव होगा
रिकी पोंटिंग के मुताबिक जो रूट पर इस बार ज्यादा दबाव होगा

ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के पूर्व कप्तान जो रूट (Joe Root) ने आगामी एशेज सीरीज को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। जो रूट ने कहा है कि आगामी एशेज में इस बार इंग्लैंड के कप्तान जो रूट पर ज्यादा दबाव होगा। पोंटिंग के मुताबिक इस बार पहले से भी ज्यादा दबाव जो रूट पर होगा।

एशेज सीरीज की शुरूआत 8 दिसंबर से हो रही है और जो रूट इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में हैं। हालांकि इंग्लैंड का टॉप ऑर्डर उतना अच्छा नहीं है और इसी वजह से जो रूट के ऊपर टीम की निर्भरता काफी ज्यादा रहेगी। भले ही बेन स्टोक्स एशेज के लिए वापसी कर रहे हैं लेकिन रूट के ऊपर इंग्लैंड की बल्लेबाजी काफी ज्यादा डिपेंड करेगी।

जो रूट इस बार पहले से ज्यादा दबाव में होंगे - रिकी पोंटिंग

रिकी पोंटिंग का मानना है कि अच्छे फॉर्म में होने के बावजूद जो रूट इस बार दबाव में होंगे क्योंकि उनके पास उतने बेहतरीन बल्लेबाज नहीं हैं जो उनके इर्द-गिर्द रन बना सकें। उन्होंने कहा,

मुझे लगता है कि इस बार जो रूट के ऊपर सबसे ज्यादा दबाव होगा क्योंकि उनके पास इस बार उतने क्वालिटी वाले प्लेयर नहीं हैं। मुझे लगता है कि वो हमारे बारे में भी ऐसा ही कहेंगे लेकिन मेरे हिसाब से उनका टॉप ऑर्डर उतना अच्छा नहीं है। अगर इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने अच्छी शुरूआत नहीं दी तो फिर जो रूट के ऊपर दबाव लगातार बढ़ता जाएगा।

आपको बता दें कि एशेज को लेकर दोनों ही देशों की तरफ से जुबानी जंग तेज हो गई है। रिकी पोंटिंग जहां अपने बयानों से इंग्लैंड टीम पर दबाव बना रहे हैं तो वहीं मोंटी पनेसर ने ऑस्ट्रेलिया पर दबाव होने की बात कही है। पनेसर का मानना है कि इस बार ऑस्ट्रेलियाई टीम को इंग्लैंड की टीम हरा सकती है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment