Rohit Sharma Replacements in Test format: वर्तमान में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। दोनों टीमों एक बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को देखते हुए टीम इंडिया के लिए ये सीरीज काफी अहम है। पर्थ टेस्ट में रोहित शर्मा चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। वहीं, एडिलेड में हो रहे दूसरे टेस्ट से उन्होंने टीम में वापसी की। लेकिन फैंस को उनसे जिस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद थी, वो उस पर खरे नहीं उतरे। हिटमैन सिर्फ 3 रन बना पाए।
टेस्ट फॉर्मेट में रोहित अपनी खराब फॉर्म से बाहर नहीं निकल पा रहे। दाएं हाथ का ये अनुभवी बल्लेबाज पिछली 11 पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक लगाया पाया है। इस दौरान उन्होंने कुल 136 रन बनाए हैं। रोहित के प्रदर्शन को देखकर लगा रहा है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी उनके टेस्ट करियर की आखिरी सीरीज साबित हो सकती है।
ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जो आने वाले समय में टेस्ट फॉर्मेट में रोहित की जगह ले सकते हैं। अब वह मिडिल ऑर्डर में भी खेलने लगे हैं, ऐसे में मध्यक्रम बल्लेबाज भी उन्हें रिप्लेस कर सकते हैं। आइए जानते हैं, उन तीन बल्लेबाजों के बारे में जो BGT के बाद टेस्ट में रोहित के रिप्लेसमेंट हो सकते हैं।
3. रिंकू सिंह
बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह अपनी घातक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। रिंकू भारत के लिए टी20 और वनडे में डेब्यू कर चुके हैं, लेकिन अभी तक उनका टेस्ट डेब्यू नहीं हुआ है। पूरी उम्मीद है कि रिंकू मौका मिलने पर टेस्ट फॉर्मेट में भी अपना जलवा बिखेरने से नहीं चूकेंगे। उन्होंने अब तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 50 मैचों में 54.68 की औसत से 3336 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 7 शतक और 33 अर्धशतक निकले हैं। वहीं, लिस्ट ए करियर में उन्होंने 1899 रन बनाए हैं।
2. साई सुदर्शन
साई सुदर्शन की गिनती भारत के युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में होती है। उनका वनडे और टेस्ट डेब्यू हो चुका है। सुदर्शन के अंदर आने वाले समय में एक बड़ा खिलाड़ी बनने की काबिलियत मौजूद है। वह रोहित शर्मा के परफेक्ट रिप्लेसमेंट साबित हो सकते हैं। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 28 मैचों में 1948 रन बनाए हैं, जिसमें 7 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं।
1. अभिमन्यु ईश्वरन
घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाने वाले अभिमन्यु ईश्वरन को पिछले लम्बे समय से टेस्ट फॉर्मेट में रोहित शर्मा की जगह लेने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। वह कई बार टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल हुए हैं, लेकिन अब तक उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला है। मौजूदा समय में हो रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी वह टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल हैं। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने फर्स्ट क्लास में अब तक 101 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 27 शतकों और 29 अर्धशतक की मदद से 7674 रन बनाए हैं।