5 Indian players who will play day-night test match first time in career: मौजूदा समय में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आयोजन हो रहा है। सीरीज का आगाज पर्थ में खेले गए मुकाबले से हुआ, जिसे टीम इंडिया 295 रन से जीतने में कामयाब रही। अब सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड में होना है, जो कि पिंक बॉल से खेला जाएगा, इसका मतलब है कि ये डे-नाइट टेस्ट होने वाला है। भारतीय टीम इससे पहले भी चार डे-नाइट टेस्ट खेल चुकी है। लेकिन टीम इंडिया के स्क्वाड में कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो पहली बार डे-नाइट टेस्ट खेलेंगे। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही पांच खिलाड़ियों के बारे में चर्चा करेंगे।
5. हर्षित राणा
पर्थ में खेले गए मुकाबले से हर्षित राणा ने टेस्ट फॉर्मेट में अपना डेब्यू किया। पहले मुकाबले में वह 4 विकेट हासिल करने में कामयाब रहे। पूरी उम्मीद है कि राणा को दूसरे टेस्ट में भी खेलने का मौका मिलेगा। वह एक प्रतिभशाली गेंदबाज हैं, जो भविष्य में एक बड़े खिलाड़ी बन सकते हैं।
4. नितीश रेड्डी
नितीश रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में पहली पारी में बल्ले से दमदार प्रदर्शन किया था और 41 रन की अहम पारी खेली थी। दूसरी पारी में भी उन्होंने नाबाद 38 रन बनाए थे। रेड्डी भी पहली बार एडिलेड में अपना पहले डे-नाइट टेस्ट खेलते हुए नजर आएंगे।
3. मोहम्मद सिराज
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज वर्तमान में टीम इंडिया के प्रमुख गेंदबाजों में से एक हैं। हालांकि, उन्होंने अपने टेस्ट करियर में अब तक एक बार भी डे-नाइट मैच नहीं खेला है। एडिलेड में सिराज भी पहली बार डे-नाइट टेस्ट खेलते हुए नजर आएंगे। अब देखने वाली बात होगी कि ये अनुभव उनके लिए की किस तरह का रहता है।
2. केएल राहुल
दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल ने पर्थ टेस्ट में अपनी उपयोगिता साबित की थी और दोनों ही पारियों में अपनी सूझबूझ तरीके से बल्लेबाजी की थी। पहली पारी में वह अंपायर के गलत फैसले का शिकार हो गए थे। लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने 77 रन की अहम पारी खेली थी। राहुल ने भी अपने टेस्ट करियर में डे-नाइट टेस्ट नहीं खेला है।
1. यशस्वी जायसवाल
सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने बहुत ही कम समय में भारत की टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है। पर्थ टेस्ट में जायसवाल ने 161 रन बनाए थे। भारतीय टीम की शानदार जीत में उनकी इस पारी का अहम रोल रहा। जायसवाल भी एडिलेड में पहली बार डे-नाइट टेस्ट खेलने उतरेंगे।