Rinku Singh all-round performance: उत्तर प्रदेश टी20 लीग (UP T20 League 2024) में गुरुवार को खेले गए दिन के दूसरे मुकाबले में रिंकू सिंह की कप्तानी वाली मेरठ मैवरिक्स ने नितीश राणा के नेतृत्व वाली नोएडा सुपर किंग्स के खिलाफ 11 रन से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए मेरठ मैवरिक्स की टीम ने 20 ओवर में 163/7 का स्कोर बनाया, जवाब में नोएडा सुपर किंग्स की टीम ने पूरे ओवर खेलकर 152/8 का ही स्कोर बना पाई। इस तरह मेरठ मैवरिक्स ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की और अंक तालिका के टॉप पर जगह बनाए हुए है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेरठ मैवरिक्स की शुरुआत खराब रही। ओपनर स्वास्तिक चिकारा 4 गेंद पर 2 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि उनके जोड़ीदार अक्षय दुबे भी 9 गेंद पर 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद रितुराज शर्मा 7 और उवैश अहमद भी 8 रन बनाकर चलते बने। हालांकि, माधव कौशिक ने अच्छी बल्लेबाजी की और 27 गेंद पर 40 रन बनाए। आखिरी में कप्तान रिंकू सिंह का जलवा देखने को मिला, जिन्होंने मौजूदा टूर्नामेंट में अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी और 35 गेंद पर नाबाद 64 रन बनाए। उनकी पारी में पांच चौके और तीन छक्के भी शामिल रहे। इस तरह टीम ने 7 विकेट खोकर 163 का स्कोर खड़ा किया। नोएडा किंग्स की तरफ से नमन तिवारी और कुणाल त्यागी ने दो-दो विकेट लिए।
रिंकू सिंह ने गेंदबाजी में भी दिखाया कमाल
लक्ष्य का पीछा करते हुए नोएडा सुपर किंग्स को पहला झटका 38 के स्कोर पर लगा और प्रियांशु पांडे 16 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद, टीम को दूसरा और बड़ा झटका रिंकू सिंह ने दिया, जिन्होंने कप्तान नितीश राणा को चलता किया। नितीश ने 13 गेंद पर 21 रन की पारी खेली। नोएडा की तरफ से आगे विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा लेकिन एक छोर से काव्या तेवतिया काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने 45 गेंद पर 65 रन बनाए लेकिन फिर रिंकू का दूसरा शिकार बने। आदित्य शर्मा ने 8 गेंद पर 21 रन बनाए लेकिन टीम लक्ष्य से दूर रह गई। मेरठ मैवरिक्स की तरफ से विजय कुमार ने सबसे ज्यादा तीन और रिंकू सिंह ने दो विकेट लिए।