SL vs IND टी20 सीरीज में इस खिलाड़ी का रहा फील्डिंग में जलवा, खास शख्स ने दिया मेडल; देखें वीडियो 

रिंकू सिंह को सीरीज का सर्वश्रेष्ठ फील्डर चुना गया (Photo Credit: Sreenshots from Video of X/@BCCI)
रिंकू सिंह को सीरीज का सर्वश्रेष्ठ फील्डर चुना गया (Photo Credit: Sreenshots from Video of X/@BCCI)

Rinku Singh Wins Fielder of the Series Medal: पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम ड्रेसिंग रूप में फील्डिंग कोच टी दिलीप ने एक खास प्रथा शुरू की थी, जिसके अंतर्गत हर मैच के बाद टीम इंडिया की तरफ से शानदार फील्डिंग करने वाले खिलाड़ी को मेडल दिया जाएगा। हालांकि, द्विपक्षीय सीरीज के दौरान यह मेडल सीरीज के बाद दिया जाता है और कुछ ऐसा ही नजारा श्रीलंका में भी देखने को मिला। श्रीलंका दौरे पर 30 जुलाई को टी20 सीरीज का समापन हुआ, जिसके अंतिम मुकाबले में सुपर ओवर से नतीजा निकला और टीम इंडिया ने बाजी मारते हुए 3-0 से सीरीज अपने नाम की। सीरीज के समाप्त होने के बाद, भारतीय ड्रेसिंग रूम में सर्वश्रेष्ठ फील्डर के नाम की घोषणा हुई और विजेता को एक नए सदस्य द्वारा मेडल प्राप्त हुआ।

रिंकू सिंह को चुना गया फील्डर ऑफ द सीरीज

ड्रेसिंग रूम में फील्डिंग कोच टी दिलीप ने कैच लेने के महत्व पर जोर दिया और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बावजूद मैदान पर प्रयासों के लिए टीम की सराहना की। इसके बाद, फील्डिंग मेडल सेरेमनी आगे बड़ी और इस बार दावेदारों में रिंकू सिंह के साथ रवि बिश्नोई और रियान पराग भी शामिल थे। हालांकि, इन दोनों को मात देकर रिंकू सर्वश्रेष्ठ फील्डर चुने गए और उन्हें टीम इंडिया के नए सहायक कोच रयान टेन डसकाटे ने मेडल दिया। मेडल जीतने के बाद रिंकू ने ‘God’s plan baby' कहा।

आपको बता दें कि रिंकू सिंह को लगातार दूसरी बार फील्डर ऑफ द सीरीज चुना गया है। इससे पहले उन्हें जिम्बाब्वे दौरे पर खेली गई पांच मैचों की टी20 सीरीज में भी सर्वश्रेष्ठ फील्डर चुना गया था और तब उन्हें वीवीएस लक्ष्मण के हाथों मेडल प्राप्त हुआ, जो कार्यवाहक हेड कोच की भूमिका में थे।

गेंदबाजी में भी दिखाया रिंकू सिंह ने जलवा

टीम इंडिया को तीसरा टी20 मुकाबला जिताने में रिंकू सिंह की भी अहम भूमिका रही, जो बल्लेबाजी में फ्लॉप रहे लेकिन गेंद से अपना कमाल दिखाया। रिंकू ने श्रीलंका की पारी का 19वां ओवर डाला और दो अहम विकेट लेकर मैच को रोमांचक बना दिया। इसके बाद अंतिम ओवर में कप्तान सूर्यकुमार ने दो विकेट लिए और मुकाबला टाई हो गया, जो बाद में भारतीय टीम ने सुपर ओवर में जीता।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now