3 बल्लेबाज जिन्होंने KKR के लिए की है सबसे ज्यादा तूफानी बल्लेबाजी, रिंकू सिंह भी लिस्ट का हिस्सा

Neeraj
2024 IPL Final - Kolkata Knight Riders v Sunrisers Hyderabad - Source: Getty
2024 IPL Final - Kolkata Knight Riders v Sunrisers Hyderabad - Source: Getty

3 batters with highest career strike rate for KKR: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दुनिया की सबसे बेहतरीन टी-20 लीग में से एक है। इस लीग में रन बनाना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होता है। एक ही टीम के लिए लगातार खेलते रहना भी काफी मुश्किल होता है। तीन बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए कुछ बल्लेबाज लंबे समय से खेलते आ रहे हैं। इसी कड़ी में तीन ऐसे बल्लेबाजों पर डालते हैं एक नजर जिनका KKR के लिए करियर स्ट्राइक रेट सर्वाधिक है।

Ad

#3 रिंकू सिंह (143.33)

रिंकू सिंह ने अपने छोटे से करियर में ही KKR के लिए खुद को दिग्गजों की लिस्ट में शामिल कर लिया है। KKR के लिए रिंकू ने अब तक 46 IPL मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 143.33 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। रिंकू इस टीम के लिए अब तक 893 रन बना चुके हैं। अगले सीजन में वह KKR के लिए 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में भी शामिल हो सकते हैं। रिंकू अब तक 623 गेंदों का सामना कर चुके हैं जो औसतन एक पारी में लगभग 15 गेंद है।

#2 सुनील नरेन (165.40)

वैसे तो सुनील नरेन को उनकी गेंदबाजी के लिए जाना जाता है, लेकिन उन्होंने KKR के लिए बल्ले से भी कमाल किया है। नरेन ने KKR के लिए 111 पारियों में बल्लेबाजी की है जिसमें उन्होंने 165.40 की स्ट्राइक-रेट से रन बनाए हैं। वह इस टीम के लिए अब तक 1535 रन बना चुके हैं जिसमें एक शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं।

Ad

नरेन ने KKR के लिए अब तक 97 छक्के लगाए हैं। नरेन ने इस टीम के लिए अब तक 928 गेंद ही खेली हैं जो औसतन एक पारी में नौ गेंद से भी कम है।

#1 आंद्रे रसेल (175.91)

KKR के लिए सर्वाधिक करियर स्ट्राइक-रेट से रन बनाने वाले बल्लेबाजों में आंद्रे रसेल पहले स्थान पर हैं। रसेल ने KKR के लिए खेली 105 पारियों में 175.91 की स्ट्राइक-रेट से रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान नाबाद 88 की अपनी सर्वोच्च पारी के साथ 2491 रन बना दिए हैं। रसेल ने KKR के लिए अब तक 12 अर्धशतक लगाए हैं। रसेल ने 1416 गेंदों का सामना कर लिया है जो औसतन एक पारी में लगभग 14 गेंद है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications