Rinku Singh IPL Records: रिंकू सिंह ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए की थी और वर्तमान में भी इसी फ्रेंचाइजी का हिस्सा बने हुए हैं। IPL के 18वें सीजन में रिंकू एक बार फिर से केकेआर के लिए धमाल मचाते हुए नजर आने वाले हैं। भले ही रिंकू का आईपीएल डेब्यू 2018 में हो गया था, लेकिन उनको असली पहचान IPL 2023 में मिली थी।
टूर्नामेंट के 16वां सीजन उनके क्रिकेट करियर का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। रिंकू ने उस सीजन में 14 मैचों में 59.25 की औसत से 474 रन बनाए थे, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल रहे थे। बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज ने अपने दमदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया था। आईपीएल में कई टीमों एक खिलाफ रिंकू का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। आइए जानते हैं कि वो कौन सी तीन टीमें हैं, जिनके खिलाफ रिंकू ने आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
3. लखनऊ सुपर जायंट्स
लखनऊ सुपर जायंट्स इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। LSG 2022 में पहली बार आईपीएल का हिस्सा बनी थी। रिंकू ने लखनऊ के खिलाफ अब तक पांच मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 43 की औसत और 186 से ऊपर के स्ट्राइक रेट से 129 रन बनाए हैं। इस दौरान रिंकू ने एक अर्धशतक लगाया है।
2. चेन्नई सुपर किंग्स
चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की सबसे बड़ी मजबूत टीमों में से एक है, जो पांच बार ट्रॉफी पर कब्जा जमा चुकी है। रिंकू ने सीएसके के खिलाफ अब तक 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 29 की औसत से 145 रन बनाए हैं। इस दौरान बाएं हाथ के इस विस्फोटक बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट 117.89 का रहा है। रिंकू सीएसके के विरुद्ध दो अर्धशतक जमा चुके हैं।
1. सनराइजर्स हैदराबाद
आईपीएल में रिंकू सिंह ने सबसे अधिक रन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बनाए हैं। रिंकू ने SRH के खिलाफ 7 मैच खेले हैं और 40.50 की औसत से 162 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 144 से ऊपर का रहा है। SRH के विरुद्ध रिंकू के बल्ले से एक फिफ्टी आई है। आईपीएल एक आगामी सीजन में भी रिंकू हैदराबाद के खिलाफ अपना उम्दा रिकॉर्ड बरकरार रखना चाहेंगे।