India vs England 1st T20I: भारत ने अपनी आखिरी टी20 सीरीज दक्षिण अफ्रीका दौरे पर पिछले साल नवंबर में खेली थी। इसके बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया टूर पर व्यस्त रहे लेकिन अब फिर से व्हाइट बॉल क्रिकेट का रोमांच शुरू होने वाला है। इस कड़ी में भारतीय टीम को अपने घर पर इंग्लैंड की मेजबानी करनी है, जहां दोनों टीमों के बीच 8 मैच होने हैं, जिसमें 5 टी20 और 3 वनडे शामिल हैं। टी20 सीरीज की शुरुआत बुधवार, 22 जनवरी से हो रही है और पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाना है। इस मैच के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं क्योंकि उन्हें एक बार फिर चौके-छक्के देखने को मिलेंगे।
टी20 सीरीज के पहले मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 घोषित कर दी है लेकिन भारत ने ऐसा नहीं किया है और टॉस के दौरान ही पता लग पाएगा कि कौन से 11 खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए मैदान में मोर्चा संभालेंगे। टीम इंडिया के स्क्वाड में कई जबरदस्त खिलाड़ी शामिल हैं, ऐसे में कुछ को बाहर भी बैठना पड़ सकता है। हालांकि, हम इस आर्टिकल में उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें पहले टी20 में इंग्लैंड के खिलाफ जरूर मौका देना चाहिए।
3. तिलक वर्मा
बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा ने अपने छोटे से करियर में ही खुद को साबित कर दिया है लेकिन अभी तक उनकी जगह प्लेइंग 11 में पक्की नहीं हो पाई है। तिलक ने दक्षिण अफ्रीका में नंबर 3 पर मिले मौके का फायदा उठाया था और बेहतरीन शतक जड़ा था। ऐसे में उन्हें एक बार फिर से मौका मिलना चाहिए और इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में उन्हें प्लेइंग 11 में जरूर खिलाया जाना चाहिए।
2. हर्षित राणा
आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए छाप छोड़ने वाले हर्षित राणा का नाम भी इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय स्क्वाड में शामिल है। राणा पिछले काफी समय से टीम इंडिया के साथ व्हाइट बॉल के स्क्वाड में जुड़े हुए हैं लेकिन अभी तक डेब्यू नहीं कर पाए हैं। ऐसे में उन्हें कोलकाता में होने वाले मैच में जरूर खिलाना चाहिए, क्योंकि आईपीएल में यह केकेआर का होम ग्राउंड है और हर्षित इस मैदान पर काफी क्रिकेट खेल चुके हैं। इसी वजह से वह परिस्थितियों का बेहतर फायदा उठा सकते हैं।
1. रिंकू सिंह
भारतीय टीम के लिए सबसे छोटे फॉर्मेट में फिनिशर के रूप में अपनी पहचान बना चुके रिंकू सिंह के लिए पिछला साल उतना खास नहीं रहा। रिंकू को कई मैचों में बल्लेबाजी के ज्यादा मौके नहीं मिले और कुछ में वह अच्छा नहीं कर पाए। वहीं टीम इंडिया में इन दोनों ऑलराउंडर खिलाड़ी का दबदबा देखने को मिल रहा है और भारत के पास नितीश रेड्डी को खिलाने का विकल्प है। हालांकि, भारत को नितीश को ना चुनकर रिंकू को जरूर खिलाना चाहिए, क्योंकि हर्षित राणा की तरह रिंकू भी केकेआर के लिए खेलते हैं और उन्हें ईडन गार्डन्स में खेलने का काफी अनुभव भी है। ऐसे में वह मौका मिलने पर अपनी तूफानी बल्लेबाजी से धमाल मचा सकते हैं।