Rinku Singh will lead Uttar Pradesh in the Vijay Hazare Trophy: भारतीय बल्लेबाज रिंकू सिंह को एक अहम टूर्नामेंट के लिए कप्तानी सौंपी गई है। 21 दिसंबर से शुरू हो रहे भारत के टॉप लिस्ट-ए टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में रिंकू उत्तर प्रदेश की टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। इस टूर्नामेंट के लिए उत्तर प्रदेश ने 19 खिलाड़ियों का एक बड़ा टीम घोषित किया है जिसकी कमान उन्होंने मध्यक्रम के बल्लेबाज रिंकू को सौंपी है।
विजय हजारे ट्रॉफी में यूपी की कप्तानी करेंगे रिंकू सिंह
उत्तर प्रदेश की क्रिकेट में हर टूर्नामेंट से पहले कुछ ना कुछ बदलाव जरूर देखने को मिलता है और इस बार भी ऐसा ही हुआ। रणजी ट्रॉफी में युवा आर्यन जुयाल को टीम की कप्तानी सौंप दी गई थी तो वहीं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिग्गज भुवनेश्वर कुमार को टीम का कप्तान बनाया गया था। भुवनेश्वर की कप्तानी में टीम क्वार्टर फाइनल तक पहुंची थी अब वनडे फॉर्मेट की टूर्नामेंट में एक बार फिर बदलाव किया गया और रिंकू सिंह को कप्तान बना दिया गया।
यूपी को इस टूर्नामेंट में अपने सारे लीग मुकाबले आंध्र प्रदेश में ही खेलने हैं। उन्हें पहले ही दिन जम्मू कश्मीर से भिड़ना है। इसके बाद 23 दिसंबर को वे मिजोरम और फिर 26 दिसंबर को मजबूत तमिलनाडु का सामना करेंगे। 28 को उनका मुकाबला छत्तीसगढ़, 31 को चंडीगढ़ और 3 जनवरी को विदर्भ से होगा।
31 साल के तेज गेंदबाज अंकित राजपूत को इस टूर्नामेंट के लिए स्टैंडबाय खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया गया था। संभवतः इससे ही आहत होकर उन्होंने बीते सोमवार की रात को ही रिटायरमेंट की घोषणा कर दी। गौरतलब है कि उनके रिटायरमेंट की घोषणा करने और यूपी की टीम आने में अधिक अंतर नहीं था। अंकित को इस सीजन केवल दो रणजी ट्रॉफी मुकाबले खेलने के मौके मिले थे जिसमें वह कोई भी विकेट नहीं ले सके।
विजय हजारे ट्रॉफी के लिए यूपी की टीम: रिंकू सिंह (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, माधव कौशिक, करन शर्मा, प्रियम गर्ग, नितीश राणा, अभिषेक गोस्वामी, अक्षदीप नाथ, आर्यन जुयाल, आराध्य यादव, सौरभ कुमार, कृतज्ञ कुमार सिंह, विप्रज निगम, मोहसिन खान, शिवम मावी, आकिब खान, अटल बिहारी राय, कार्तिकेय जायसवाल, विनीत पनवार।