3 खिलाड़ी जिन्हें MI के खिलाफ हार के बाद KKR अपने अगले मैच से कर सकती है ड्रॉप, रिंकू सिंह का भी प्लेइंग 11 से कटेगा पत्ता?

2025 IPL - Kolkata Knight Riders v Royal Challengers Bengaluru - Source: Getty
2025 IPL - Kolkata Knight Riders v Royal Challengers Bengaluru - Source: Getty

3 Players KKR May Drop Next Game IPL 2025: आईपीएल 2025 में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन अभी तक फीका ही रहा है। केकेआर ने हार के साथ अपने अभियान की शुरुआत की थी लेकिन फिर दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स को हराकर वापसी के संकेत दिए थे। हालांकि, अब कोलकाता की टीम को अपने तीसरे मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ बुरी तरह हार झेलनी पड़ी है। एमआई ने 8 विकेट से केकेआर का रौंद दिया। मैच में पहले खेलते हुए कोलकाता खराब बल्लेबाजी के कारण सिर्फ 116 रन ही बना पाई, जवाब में मुंबई इंडियंस ने 117 के लक्ष्य को 13वें ओवर में ही हासिल कर लिया।

Ad

कोलकाता नाइट राइडर्स को अब अपना अगला मैच 3 अप्रैल को ईडन गार्डन्स में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है। ऐसे में जानिए कौन से 3 खिलाड़ियों का पत्ता KKR की प्लेइंग 11 से कट सकता है।

3. स्पेंसर जॉनसन

कोलकाता नाइट राइडर्स ने अभी तक अपने शुरुआती तीनों ही मैचों में ऑस्ट्रेलिया के युवा तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन पर भरोसा जताया लेकिन वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। जॉनसन ने 3 मैचों में सिर्फ 1 विकेट ही चटकाया है। ऐसे में उन्हें बाहर कर केकेआर किसी अन्य तेज गेंदबाज को हैदराबाद के खिलाफ अपने अगले मैच की प्लेइंग 11 में जगह दे सकती है।

2. रिंकू सिंह

केकेआर के धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह को बड़ी उम्मीदों के साथ टीम ने रिटेन किया था लेकिन अभी तक आईपीएल 2025 में यह खिलाड़ी पूरी तरह से फ्लॉप ही साबित हुआ है। रिंकू अपनी पुरानी लय में नजर नहीं आ रहे हैं और इसी वजह से सोशल मीडिया पर भी फैंस उन्हें आड़े हाथों ले रहे हैं। रिंकू ने अभी तक सिर्फ 29 रन ही बनाए हैं। इसी खराब प्रदर्शन का खामियाजा केकेआर को कहीं न कहीं भुगतना पड़ रहा है। ऐसे में कोलकता की टीम बदलाव के बारे में सोच सकती है।

Ad

1. वेंकटेश अय्यर

केकेआर ने मेगा ऑक्शन में वेंकटेश अय्यर पर 23 करोड़ से भी ज्यादा की रकम खर्च कर सभी को हैरत में डाल दिया था। उम्मीद थी कि वेंकटेश केकेआर के फैसले को सही साबित करेंगे लेकिन अभी तक उनकी बल्लेबाजी में दम नहीं नजर आया है। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 3 मैचों की 2 पारियों में अभी तक सिर्फ 9 रन ही बनाए हैं। ऐसे में केकेआर उन्हें भी ड्रॉप करने का कड़ा फैसला ले सकती है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications