3 बड़े कारण क्यों KKR को MI के खिलाफ IPL 2025 में झेलनी पड़ी करारी शिकस्त

MI ने KKR को एकतरफा हराया (Photo Credit: BCCI)
MI ने KKR को एकतरफा हराया (Photo Credit: BCCI)

3 Reasons KKR Faces Defeat Against MI: आईपीएल 2025 में सोमवार (31 मार्च) को मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला गया। इस मैच का वेन्यू एमआई का होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई रहा, जहां पर हार्दिक की टीम इस सीजन पहली बार खेलती नजर आई। होम ग्राउंड पर मुंबई इंडियंस की किस्मत खुल गई और उसने सीजन की अपनी पहली जीत भी दर्ज की। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की सीजन में लगातार दूसरी जीत दर्ज करने की ख्वाहिश अधूरी रह गई।

Ad

मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाजों का फ्लॉप शो देखने को मिला और एक के बाद एक बल्लेबाज आउट होते गए। आलम ये रहा कि टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और 17वें ओवर में 116 रन बनाकर ढेर हो गई। जवाब में मुंबई इंडियंस ने रयान रिकेल्टन की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 12.5 ओवर में ही 121/2 का स्कोर बनाकर आसानी के साथ 8 विकेट शेष रहते जीत हासिल कर ली। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की हार के 3 प्रमुख कारण क्या रहे, उनका जिक्र हम करने जा रहे हैं।

3. नई गेंद से जल्दी विकेट न ले पाना

केकेआर के पास सिर्फ 116 रन बचाव के लिए थे, ऐसे में उसे नई गेंद से अटैक करते हुए विकेट लेने का प्रयास करना चाहिए था लेकिन टीम ऐसा शुरुआत में नहीं कर पाई। कोलकाता को पहली सफलता छठे ओवर में मिली तब तक रोहित शर्मा के साथ रयान रिकेल्टन ने 46 रन जोड़ लिए थे। ऐसे में मुंबई को जीत की राह मिल गई थी और केकेआर की नई गेंद से विकेट न ले पाने के कारण हार तय हो गई थी।

2. मध्यक्रम का गैरजिम्मेदाराना प्रदर्शन

कोलकाता नाइट राइडर्स को शुरुआत में ही झटके लग गए थे। ऐसे में मध्यक्रम के बल्लेबाजों को जिम्मेदारी लेकर पारी को संभालने का काम करना चाहिए था लेकिन न तो वेंकटेश अय्यर टिक पाए और न ही रिंकू सिंह। एक-एक करके विकेट गिरते गए और परिणामस्वरूप टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई।

1. ओपनर्स का फ्लॉप होना

केकेआर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ क्विंटन डी कॉक और सुनील नरेन की जोड़ी को मौका दिया था लेकिन ये दोनों ही खिलाड़ी शुरूआती दो ओवरों में ही पवेलियन लौट गए। नरेन जहां पहले ही ओवर में खाता खोले बिना ही आउट हो गए, वहीं डी कॉक के बल्ले से सिर्फ 1 रन आया और वह दूसरे ओवर में पवेलियन लौटे। खराब शुरुआत के कारण केकेआर की पारी संभल ही नहीं पाई। इसी का खामियाजा भी टीम को उठाना पड़ा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications