भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत भारत के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं।
आकाश चोपड़ा के मुताबिक जिस तरह की परिस्थितियां इस वक्त इंग्लैंड में हैं और मेजबान टीम के गेंदबाजी अटैक को देखते हुए ऐसा लगता है कि भारत अपने शुरूआती विकेट जल्द ही गंवा देगा। ऐसे में निचले क्रम में ऋषभ पंत का रोल काफी अहम हो जाएगा और वो काफी अहम योगदान दे सकते हैं।
ऋषभ पंत की अगर बात करें तो वो भारत के सबसे प्रमुख बल्लेबाजों में से एक हैं। ऑस्ट्रेलिया में जिस तरह से अपनी पारियों के दम पर उन्होंने टीम को जीत दिलाई थी उसकी वजह से अब वो टीम के लिए एक मैच विनर खिलाड़ी बन गए हैं।
ऋषभ पंत को लेकर आकाश चोपड़ा का बयान
अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान आकाश चोपड़ा ने ऋषभ पंत को लेकर कहा "मैच का सिचुएशन कैसा भी हो ऋषभ पंत के ऊपर कोई फर्क नहीं पड़ता है। वो पूरी तरह फिट रहते हैं और एक गेम चेंजर खिलाड़ी हैं। इंग्लैंड में आपके पास चाहे जितनी अच्छी बैटिंग लाइन अप हो लेकिन विरोधी टीम के पास ऐसी गेंदबाजी है जो आपको मुश्किल में डाल सकती है। इस तरह की परिस्थितियों में भारतीय टीम अपने दो या तीन विकेट जल्दी ही गंवा सकती है। इसके बाद टीम पर दबाव होगा और उन परिस्थितियों में पंत काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं।"
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा "ऋषभ पंत की कीपिंग पर एक बार फिर सबकी निगाहें होंगी। जिस तरह से वो कीपिंग करते हैं वो काफी अहम होगा और अब तो डीआरएस में भी कीपर्स की अहम भूमिका होती है।"
आपको बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच 4 अगस्त से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होगी। ऋषभ पंत के ऊपर भारतीय टीम की बल्लेबाजी काफी निर्भर रहेगी। ऑस्ट्रेलिया टूर पर उनके जबरदस्त प्रदर्शन के बाद अब उनसे उम्मीदें काफी ज्यादा बढ़ गई हैं। पंत का बेहतर प्रदर्शन करना भारतीय टीम के लिए काफी अहम है।