ऋषभ पंत की कार का हुआ गंभीर एक्‍सीडेंट, भारतीय क्रिकेटर की जान बाल-बाल बची

ऋषभ पंत रुड़की से दिल्‍ली लौट रहे थे, जब रेलिंग से गाड़ी टकराई
ऋषभ पंत रुड़की से दिल्‍ली लौट रहे थे, जब रेलिंग से गाड़ी टकराई

भारतीय (India Cricket team) विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कार का गंभीर एक्‍सीडेंट हो गया। पंत रुड़की से दिल्‍ली लौट रहे थे, जब उनकी कार रेलिंग से जा टकराई। पंत को काफी चोटें आई हैं। उन्‍हें देहरादून के मैक्‍स अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

डॉक्‍टर्स से जानकारी मिली है कि पंत को माथे, पीठ व पैर में चोट लगी है। पंत की जान बाल-बाल बची है। एक डॉक्‍टर ने बताया कि इस समय ऋषभ पंत की हालत स्थिर है। उन्‍हें रुड़की से देहरादून के मैक्‍स अस्‍पताल रेफर किया गया है, जहां उनकी प्‍लास्टिक सर्जरी की जाएगी।

पुलिस के मुताबिक माना जा रहा है कि रिषभ पंत को कार चलाते समय झपकी आ गई, जिस कारण हादसा हुआ है। पंत गाड़ी में अकेले ही थे। जब पंत का एक्‍सीडेंट हुआ तो वो गाड़ी का शीशा तोड़कर बाहर निकले और अपनी जान बचाई।

जिन लोगों ने ऋषभ पंत का एक्‍सीडेंट देखा, उन्‍होंने बताया कि स्‍टार क्रिकेटर की कार रेलिंग से जा टकराई, जिसके बाद कार में आग लग गई। आग पर बड़ी मुश्‍किल से काबू पाया गया। पंत को पहले दिल्‍ली रोड स्थित सक्षम अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था।

बता दें कि रुड़की में ऋषभ पंत का घर है। वह दिल्‍ली से कार में सवार होकर रुड़की की ओर जा रहे थे। रास्‍ते में पंत की कार अनियंत्रित हुई और रेलिंग व खंभों को तोड़ते हुए पलट गई। तभी कार में भीषण आग लग गई। फायर ब्रिगेड ने आकर कार की आग पर काबू पाया।

बता दें कि पंत को श्रीलंका के खिलाफ आगामी सीमित ओवर सीरीज में आराम दिया गया है। वो नया साल मनाने के लिए घर जा रहे थे क्‍योंकि कुछ ही समय में उन्‍हें बेंगलुरु स्थि‍त एनसीए में रिपोर्ट करना है।

पंत को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्‍ट सीरीज में क्रिकेट एक्‍शन में देखने की उम्‍मीद थी, लेकिन अब देखना होगा कि उनकी चोटें कितनी गंभीर हैं और वह कब तक मैदान में लौटेंगे।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
10 comments