ऋषभ पंत ने एडम गिलक्रिस्ट के साथ किया प्रैंक, दिल छू लेने वाला वीडियो आया सामने

एडम गिलकिस्ट और ऋषभ पंत (Photo Credit_Getty)
एडम गिलकिस्ट और ऋषभ पंत (Photo Credit_Getty)

Rishabh Pant's heartwarming scene with Adam Gilchrist: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का रोमांच पूरी तरह से छाया हुआ है। इस ब्लॉक-बस्टर टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों के बीच तनातनी देखी गई, जहां खासकर मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड की तकरार से कोई अनजान नहीं है। लेकिन इसी विवाद के बीच एडिलेड टेस्ट मैच के तीसरे दिन के बीच ऋषभ पंत का पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट के साथ दिल छू लेने वाला नजारा देखा गया।

जी हां... भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को इनिंग ब्रेक के बीच में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज रहे एडम गिलक्रिस्ट के साथ खास तरह से मस्ती करते हुए देखा गया। दोनों के बीच हुई इस मस्ती ने सारी टेंशन को भुलाकर दोनों ही देशों के क्रिकेट फैंस को खुश कर दिया।

ऋषभ पंत ने की एडम गिलक्रिस्ट के साथ मस्ती

ऋषभ पंत और एडम गिलक्रिस्ट के बीच दिल छू लेने वाले इस प्रैंक का वीडिया खूब वायरल हो रहा है। जहां भारतीय क्रिकेट टीम के तीसरे दिन दूसरी पारी में 175 रन के स्कोर पर आउट होने के बाद का है। यहां इनिंग ब्रेक के दौरान टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत दबे पांव से धीरे-धीरे एडम गिलक्रिस्ट के पीछे से आते हैं और उनकी आंखों को दबा लेते हैं।

इसके बाद कुछ देर पंत ने गिली की आंखें दबा कर रखीं और फिर एडम गिलक्रिस्ट ने ऋषभ पंत को पहचान लिया और उनके चेहरे पर भी मुस्कुराहट आ गई। इसके बाद इस कंगारू दिग्गज से बड़े ही गर्मजोशी के साथ ऋषभ पंत को अपने गले लगाया। इस दौरान भारतीय खिलाड़ी भी काफी खुश दिखाई दिए, क्योंकि वो अपने आइडल से मिल रहे थे। इस नजारे ने सिराज-हेड के विवाद के बाद खड़ी हुई टेंशन के बीच बहुत ही बेहतरीन उदाहरण पेश किया है।

आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व महान खिलाड़ी को अपना आदर्शन मानते हैं और उन्हें कईं बार इजहार भी कर चुके हैं। पंत ने एक बार इंटरव्यू में कहा था कि वो गिलक्रिस्ट को बचपन से ही फॉलो करते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications