Rishabh Pant on Neeraj Chopra winning gold medal: भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत वर्तमान में श्रीलंका में मौजूद है, जहां पर दोनों टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला बुधवार, 7 अगस्त को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाना है। हालांकि, पंत को अभी तक वनडे सीरीज में एक भी मैच में मौका नहीं मिला है लेकिन उनके तीसरे मुकाबले में खेलने की संभावना है। इस बीच आज सुबह बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने एक खास ट्वीट किया, जो पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) 2024 में भाग ले रहे नीरज चोपड़ से जुड़ा हुआ है।
नीरज ने मंगलवार को पुरुषों के जेवलिन थ्रो क्वालीफाइंग राउंड में हिस्सा लिया और शामिल सभी एथलीट्स की तुलना में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए फाइनल राउंड के लिए जगह बनाई। अब सभी को नीरज से गोल्ड मेडल की उम्मीद है और कुछ ऐसा ही पंत भी चाहते हैं।
नीरज चोपड़ा को लेकर ऋषभ पंत ने फैंस के लिए किया बड़ा ऐलान
ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर ट्वीट किया और कहा कि अगर नीरज चोपड़ा ने कल गोल्ड मेडल जीता तो वह एक लकी फैन को 100089 रूपए देंगे, जो ट्वीट को सबसे ज्यादा लाइक और कमेंट करेगा। इसके अलावा उन्होंने बाकी के टॉप 10 फैंस को फ्लाइट का टिकट देने की भी बात कही। उन्होंने आगे कहा कि चलो अपने भाई के लिए भारत और दुनिया के बाहर से समर्थन प्राप्त करें।
बता दें कि नीरज चोपड़ा 8 अगस्त की रात गोल्ड मेडल के लिए एक्शन में नजर आएंगे। उनके साथ कुल 12 एथलीट होंगे, जो गोल्ड के लिए एक-दूसरे से टक्कर लेंगे। इसमें पाकिस्तान के अरशद नदीम का भी नाम शामिल है, जिनके साथ नीरज की हाल के समय में काफी प्रतिद्वंदिता रही है। हालांकि, हर बार भारतीय एथलीट ने ही बाजी मारी है और अरशद को निराश होना पड़ा है।
तीसरे वनडे में ऋषभ पंत को मिलेगा मौका?
श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में ऋषभ पंत को खिलाए जाने की मांग हो रही है, क्योंकि विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल का प्रदर्शन पहले दो मैच में कुछ खास नहीं रहा। दूसरे वनडे में राहुल अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे, जिसमें टीम इंडिया को 32 रन से हार झेलनी पड़ी थी। ऐसे में पंत को मौका मिल सकता है, जिन्होंने हाल के समय में टी20 इंटरनेशनल में नियमित रूप से टीम इंडिया के लिए मुकाबले खेले हैं।