ऋषभ पंत ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उतरते ही दिल्ली कैपिटल्स के लिए पूरा किया IPL में खास शतक, बड़ा कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी

(Photo Courtesy: Twitter)
(Photo Courtesy: Twitter)

IPL 2024 में आज सीजन का नौवां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स (RR vs DC) के बीच खेला जा रहा है। यह मुकाबला राजस्थान टीम के होमग्राउंड जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में हो रहा है। लम्बे समय बाद इस सीजन के माध्यम से मैदान में वापसी करने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उतरते ही दिल्ली कैपिटल्स के लिए खास शतक पूरा किया है। दरअसल, पंत दिल्ली की टीम के लिए आईपीएल में आज अपना 100वां मुकाबला खेल रहे हैं और वह फ्रेंचाइजी के लिए सबसे ज्यादा मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं।

ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स टीम को 2016 में ज्वाइन किया था और फिर एक अहम खिलाड़ी बनकर उभरे। पिछले सीजन वह चोट के कारण नहीं खेल पाए थे लेकिन इस सीजन उन्होंने वापसी की और विकेटकीपिंग के साथ-साथ कप्तान की भूमिका भी निभा रहे हैं। पंत ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए अभी 2856 रन बनाये हैं और वह टीम के लिए आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वहीं, 100वें मुकाबले में उतरते ही डीसी के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं।

दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे ज्यादा IPL मैच खेलने वाले खिलाड़ी

ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे ज्यादा आईपीएल मैच खेलने के मामले में दिग्गज अमित मिश्रा का रिकॉर्ड तोड़ा है। मिश्रा ने दिल्ली की टीम के लिए आईपीएल में 99 मुकाबले खेले थे और अब लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा हैं। वहीं, इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर श्रेयस अय्यर हैं, जिन्होंने 87 मुकाबले खेले, जबकि चौथे नंबर पर डेविड वॉर्नर 82 मुकाबलों के साथ हैं।

टॉस के दौरान ऋषभ पंत ने भी अपने 100वें मुकाबले को लेकर प्रतिक्रिया दी और कहा, "इस फ्रेंचाइजी के लिए 100वां मैच खेलना शानदार है। लेकिन मैं इसके बारे में ज्यादा सोचना नहीं चाहता। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देने और टीम के लिए मैच जीतने की कोशिश कर रहा हूं।"

फैंस चाहेंगे कि ऋषभ पंत अपने 100वें आईपीएल मुकाबले में जबरदस्त पारी खेलें और अपनी टीम को जीत दिलाकर इसे खास बनाएं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now