Rishabh Pant Opens up on Rohit Sharma: सिडनी टेस्ट में भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा की जगह जसप्रीत बुमराह संभाल रहे हैं। ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि रोहित को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली है। रोहित शर्मा को रेस्ट दिया गया है। हिटमैन के इस तरह से ड्रॉप हो जाने से ऋषभ पंत को काफी बुरा लगा है। पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद पंत ने रोहित के बारे में बयान दिया।
रोहित शर्मा ने खराब फॉर्म की वजह से पांचवें टेस्ट में नहीं खेलने का लिया फैसला
बता दें कि मैच के एक दिन पहले ही खबर आ गई थी कि रोहित ने कोच गौतम गंभीर और टीम मैनेजमेंट को ये सूचित कर दिया था कि वो पांचवें टेस्ट में नहीं खेलेंगे। रोहित ने ये बड़ा फैसला अपनी मौजूदा फॉर्म को देखते हुए लिया था। रोहित के इस निर्णय की कई पूर्व क्रिकेटर्स ने सराहना भी की।
वहीं, जब पंत से प्रेस कांफ्रेंस में पूछा गया कि रोहित को ड्रॉप किए जाने के फैसले पर उन्हें कैसा लग रहा है तो इस पर विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा,
यह एक इमोशनल फैसल था। हम उन्हें एक लीडर के रूप में देखते हैं। लेकिन कभी-कभी कुछ फैसले ऐसे होते हैं, जिसमें आप शामिल नहीं होते। इस मामले में मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकता।
गौरतलब हो कि इस सीरीज में पिछले तीन मैचों में रोहित का बल्ला पूरी तरह से शांत रहा था। उन्होंने सिर्फ 31 रन बनाए थे। रोहित बतौर बल्लेबाज और कप्तान भी लगातार आलोचना का सामना कर रहे थे। इसी वजह से टीम मैनेजमेंट को ये कड़ा निर्णय लेना पड़ा।
प्रेस कांफ्रेंस में ऋषभ पंत ने अपनी बल्लेबाजी के बारे में भी बात की और कहा कि संयम के साथ बल्लेबाजी करने का प्रयास किया। पिच पर गेंदबाजों के लिए काफी मदद है। ऐसे में दोनों टीमों के पास मैच जीतने का 50-50 प्रतिशत चांस है।
टॉस जीतकर पहले खेलते हुए टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 185 रन पर सिमट गई। भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन ऋषभ पंत (40) के बल्ले से निकले। पहले दिन का स्टंप्स तक 9 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का एक विकेट गिर गया था।