ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह के बीच हुई रोचक जंग, मजेदार वीडियो में दिखा पंत का मजाकिया अंदाज

Neeraj
बुमराह के साथ मस्ती करते दिखे पंत (Photo Credit- Screenshot/BCCI)
बुमराह के साथ मस्ती करते दिखे पंत (Photo Credit- Screenshot/BCCI)

Rishabh Pant bowling to Jasprit Bumrah video: भारतीय क्रिकेट टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की तैयारियों में पूरी तरह जुटी हुई है। लगातार सभी खिलाड़ी नेट्स पर पसीना बहा रहे हैं, लेकिन उन्हें मूड चेंज करने के लिए थोड़ी मस्ती भी करनी पड़ती है। जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत के बीच एक ऐसी ही मस्ती कैमरे पर रिकॉर्ड कर ली गई जिसका वीडियो काफी मजेदार है। दोनों खिलाड़ियों के बीच नेट्स पर एक बैटल हुई जिसमें बुमराह बल्लेबाज और पंत गेंदबाज बने हुए थे। पंत का टारगेट केवल और केवल बुमराह को आउट करना था और उन्होंने गवाह के तौर पर गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल को भी खड़ा कर रखा था।

Ad

जसप्रीत बुमराह को ऋषभ पंत ने की गेंदबाजी

पंत ने बुमराह को जब गेंदबाजी शुरू की तो तुरंत ही तेज गेंदबाज ने कहा कि तुम्हारा एक्शन गेंदबाजी के लिए मान्य नहीं है। हालांकि, पंत ने नेट्स पर इतना चलता है बोलकर गेंदबाजी जारी रखी। कुछ गेंद फेंकने के बाद पंत ने एक शॉर्ट पिच गेंद डाली जिसे बुमराह ने पुल कर दिया। पंत ने इसे कैच आउट मानकर विकेट सेलिब्रेट करना शुरू कर दिया।

Ad

दूसरी ओर बुमराह इसे आउट मानने से ही इंकार कर रहे थे। बुमराह का कहना था कि उन्होंने पुल अच्छा कनेक्ट किया है तो ये गेंद या तो चौका जाएगी या कम से कम दो रन तो इस पर मिलेंगे ही। पंत ने फिर भी विकेट का जश्न मनाना जारी रखा और कोच मोर्कल से भी विकेट मिलने की बात पर हामी भरा ली।

मैच सिमुलेशन में बिखरी भारतीय बल्लेबाजी

भारत ने अभ्यास के लिए एक मैच सिमुलेशन का तरीका निकाला है जिसमें पूरी तरह से मैच वाला माहौल बनाकर खेला जाता है। इस दौरान भारत की बल्लेबाजी बिखरती दिखी है। यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋषभ पंत और ध्रुव जुरैल सस्ते स्कोर पर आउट हुए हैं। खास बात ये है कि सभी बल्लेबाज विकेट के पीछे ही कैच देकर आउट हुए हैं।

केएल राहुल पारी की शुरुआत करने आए थे, लेकिन उनकी दांयी कोहनी में चोट लग गई। चोटिल होने के बाद वह मैदान से बाहर चले गए। मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा और नितीश रेड्डी ने इस दौरान अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications