ऋषभ पंत ने चोटिल होकर भी दिखाया दमखम, मैनचेस्टर में अर्धशतक जड़कर बनाए 2 बड़े रिकॉर्ड; 'हिटमैन' से निकले आगे 

Rohit Sharma, Team India, Manchester Test, Rishabh Pant
रोहित शर्मा से आगे निकले ऋषभ पंत

Rishabh Pant Breaks Rohit Sharma Big Record: मैनचेस्टर में इंग्लैंड और भारत के बीच चौथा टेस्ट खेला जा रहा है, जो देखा जाए तो सीरीज का सबसे अहम मैच है। दरअसल, इंग्लैंड की टीम इस मैच को जीतते ही ट्रॉफी पर कब्जा जमा लेगी। दूसरी तरफ, भारत को ट्रॉफी जीतने की उम्मीद जिंदा रखने के लिए इस मैच को अपने नाम करना होगा। यही वजह है कि टीम इंडिया इस मैच को जीतने के लिए अपना पूरा जोर लगा रही है। ऋषभ पंत गंभीर रूप से चोटिल होने के बावजूद दूसरे दिन मैदान पर उतरे और दो बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए।

Ad

रोहित शर्मा से आगे निकले ऋषभ पंत

मैनचेस्टर टेस्ट में भारत की पहली पारी में पंत ने 75 गेंदों का सामना करने के बाद 54 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। इस पारी की मदद से पंत अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बन गए हैं। उन्होंने रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पंत के नाम WTC में 38 मैचों के बाद 2731 रन हो गए हैं। इसमें 6 शतक और 16 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, टेस्ट से संन्यास ले चुके रोहित ने 40 मुकाबलों में 41 से ऊपर की औसत से 2716 रन बनाए हैं। इस दौरान हिटमैन ने 9 शतक और 8 अर्धशतक जमाए हैं।

Ad

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 भारतीय प्लेयर

ऋषभ पंत - 2731 रन

रोहित शर्मा - 2716 रन

विराट कोहली - 2617 रन

शुभमन गिल - 2512 रन

रवींद्र जडेजा - 2232 रन

इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विकेटकीपर बने ऋषभ पंत

बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में ऋषभ पंत पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। ये रिकॉर्ड पहले एलेक स्टीवर्ट के नाम दर्ज था। उन्होंने 1998 में दक्षिण अफ़्रीआ के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में 464 रन बनाए थे। वहीं, पंत इस सीरीज में अब तक खेली 7 पारियों में 479 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनका औसत 68 से ऊपर रहा है। इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर जेमी स्मिथ हैं, जो मौजूदा समय में इंग्लैंड और भारत के बीच हो रही टेस्ट सीरीज में खेल रहे हैं और 400 से अधिक रन बना चुके हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications