Rishabh Pant Surpassed Vivian Richards, Lord's Test ENG vs IND: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत प्रतिभा के इस कदर धनी खिलाड़ी हैं कि कोई भी बाधा उन्हें रोक नहीं पाती है। लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन ही उनकी उंगली में इस कदर चोट रही कि फिर वह विकेटकीपिंग कर ही नहीं पाए। मगर इसके बावजूद दर्द में भी वह बल्लेबाजी करने उतरे और अंग्रेज बॉलर्स की खूब खबर ली। उन्होंने 74 रनों की बेहतरीन पारी खेली और अंत में दुर्भाग्यवश रनआउट हो गए। उन्होंने अपनी इस पारी में जहां पहले एमएस धोनी की बराबरी की। उसके बाद उन्होंने द ग्रेट सर विवियन रिचर्ड्स के ऐसे रिकॉर्ड को तोड़ा जो 34 साल से अटूट था।
ऋषभ पंत ने छोड़ दिया सर विवियन रिचर्ड्स को पीछे
दरअसल आप भी सोच में पड़ गए होंगे कि पंत ने इतनी कम उम्र में इतने बड़े दिग्गज का कौन सा रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। तो आइए आपको बताते हैं कि वो रिकॉर्ड था इंग्लैंड में टेस्ट मैच खेलते हुए सबसे ज्यादा छक्के लगाने का। ऋषभ पंत की इस पारी के बाद उनके नाम 36 छक्के हो चुके हैं अंग्रेजों की सरजमीं पर। इस पारी में जब उन्होंने छक्का लगाकर अर्धशतक पूरा किया था, उसी के साथ उन्होंने रिचर्ड्स का रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया था। विवियन रिचर्ड्स ने आखिरी बार 1991 में इंग्लैंड में टेस्ट खेला था। यानी 34 साल से उनका यह रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाया था जिसे आस पंत ने तोड़ा है।
इंग्लैंड में टेस्ट खेलते हुए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
ऋषभ पंत- 36
विवियन रिचर्ड्स- 34
टिम साउदी- 30
यशस्वी जायसवाल- 27
शुभमन गिल- 26
रोहित शर्मा की भी कर ली बराबरी
ऋषभ पंत ने अपनी इस पारी में दो छक्के लगाते हुए एक और बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने की दस्तक दे दी है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अब भारत की तरफ से कुल 88 छक्के लगा दिए हैं। इस मामले में उन्होंने रोहित शर्मा की बराबरी कर ली है। जबकि इस लिस्ट में टॉप पर वीरेंद्र सहवाग हैं जिन्होंने टेस्ट करियर में 90 छक्के लगाए थे। यानी इस रिकॉर्ड को तोड़ने के वह बेहद करीब हैं और बड़ी बात नहीं अगली पारी में एक और बड़ा कीर्तिमान उनके नाम जुड़ सकता है।