India A vs India B, 1st Match : दलीप ट्रॉफी 2024 का पहला मैच काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। इंडिया बी की टीम ने तीसरे दिन स्टंप्स के समय अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 150 रन बना लिए हैं। इस तरह उनकी कुल बढ़त 240 रनों की हो गई है। अभी भी टीम के पास 4 विकेट शेष हैं और टीम उसका पूरा फायदा उठाना चाहेगी। वही दूसरी पारी में इंडिया बी के लिए ऋषभ पंत ने काफी धुआंधार बैटिंग की और इसी वजह से टीम इतने रन बनाने में कामयाब हो पाई।
मुकेश कुमार और नवदीप सैनी की बेहतरीन गेंदबाजी
इससे पहले इंडिया ए ने अपने कल के स्कोर 134/2 से आगे खेलना शुरु किया। कल के नाबाद बल्लेबाज रियान पराग और केएल राहुल आज ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाए। रियान पराग 64 गेंद पर 4 चौके की मदद से 30 रन बनाकर आउट हो गए। जबकि केएल राहुल 111 गेंद पर 4 चौके की मदद से सिर्फ 37 रन ही बना पाए। इसके बाद ध्रुव जुरेल भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और मात्र 2 रन बनाकर आउट हो गए। शिवम दुबे ने 42 गेंद पर 20 रन बनाए और तनुष कोटियान ने 71 गेंद पर 32 रनों की पारी खेली। इस तरह टीम 231 के स्कोर तक ही पहुंच पाई। इंडिया बी की तरफ से मुकेश कुमार और नवदीप सैनी ने 3-3 विकेट लिए।
सरफराज खान और ऋषभ पंत ने खेली धुआंधार पारी
इसके बाद बैटिंग करने उतरी इंडिया बी की शुरुआत भी काफी खराब रही। टीम ने 22 रन तक 3 विकेट गंवा दिए। यशस्वी जायसवाल 9, कप्तान अभिमन्यु ईस्वरन 4 और मुशीर खान बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद सरफराज खान और ऋषभ पंत ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी की। इस दौरान दोनों ही खिलाड़ियों ने काफी आक्रामक रवैया अपनाया। सरफराज खान ने 36 गेंद पर 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 46 रन बनाए। जबकि ऋषभ पंत ने 47 गेंद पर 9 चौके और 2 छक्के की मदद से 61 रन बनाए। नितीश रेड्डी ने भी 19 रन बनाए।