Rishabh Pant Dorps Nathan McSweeney Catch: एडिलेड में हो रहे टेस्ट मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने हैं। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 180 रन पर ढेर हो गई। मिचेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी के सामने भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह से बेबस नजर आ रहे थे। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम की बल्लेबाजी के दौरान ऋषभ पंत से एक बड़ी चूक हो गई। दरअसल, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी का कैच छोड़ा। उस समय वह तीन रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे।
नाथन मैकस्वीनी को ऋषभ पंत के हाथों मिला जीवनदान
यह घटना ऑस्ट्रेलिया टीम की बल्लेबाजी के दौरान सातवें ओवर के दौरान देखने को मिली, जिसे भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने किया। इस ओवर की तीसरी गेंद ऑफ स्टंप के बाहर निकली रही थी। गेंद ने मैकस्वीनी के बल्ले का बाहरी किनारा लगा और हवा में पीछे की तरफ गई। पंत ने गेंद को लपकने के लिए दायीं तरफ डाइव लगाई, लेकिन गेंद उनके ग्लव्स से लगने के बाद छिटक गई। रोहित पहली स्लिप पर मौजूद थे और उन्हें गेंद से थोड़ी चोट लगी। अगर पंत इस कैच को पकड़ लेते, तो मैकस्वीनी सिर्फ 3 रन पर आउट होकर पवेलियन लौट जाते। लेकिन उन्होंने मौके फायदा उठाया और क्रीज पर डटे हुए हैं।
ऑस्ट्रेलिया टीम ने मैच पर पकड़ की मजबूत
टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 180 रन पर सिमट गई थी। मिचेल स्टार्क ने टीम इंडिया की बैटिंग लाइनअप की पूरी तरह से कमर तोड़ दी। उन्होंने 48 रन देकर 6 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। जवाबी पारी में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों की ओर से भी उम्दा प्रदर्शन देखने को मिला। उस्मान ख्वाजा का विकेट जल्दी गिरने के बाद, मैकस्वीनी और मार्नस लाबुशेन ने जिम्मेदरी को संभाला और सधी हुई बल्लेबाजी।
दोनों बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों को विकेट लेने का कोई मौका नहीं दिया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट खोकर 86 रन बना लिए। मैकस्वीनी (38) और लाबुशेन (20) क्रीज पर डटे हुए हैं। मेजबान टीम भी भारतीय टीम से 94 रन पीछे है। अब देखने वाली बात होगी कि टीम इंडिया दूसरे दिन किस रणनीति के साथ उतरेगी।