'मेरी नजर का सफर...', IPL में DC के साथ कई साल का रिश्ता खत्म होने पर भावुक हुए ऋषभ पंत, शेयर किया खास पोस्ट

ऋषभ पंत
ऋषभ पंत की तस्वीर (photo credit: instagram/rishabpant)

Rishabh Pant emotional Post for delhi capitals: आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 में सभी खिलाड़ियों की खूब बोली लगाई गई। जहां भारतीय खिलाड़ी ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे मंहगे खिलाड़ी बने वहीं कुछ खिलाड़ियों को घाटे का सौदा भी करना पड़ा। लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2025 के ऑक्शन में ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदकर उन्हें अब तक के आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया है। पंत इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे। इस खरीदारी से लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को आईपीएल 2025 में एक और मजबूत खिलाड़ी मिल गया है और पंत के लिए भी यह एक बड़ा मौका होगा जहां वह अपनी टीम को खिताबी जीत दिला सकते हैं।

वहीं अगर देखा जाए तो ऋषभ पंत का आईपीएल रिकॉर्ड शानदार रहा है। जिसके चलते लखनऊ जायंट्स को पंत के लिए करोड़ों खर्च करने का कोई मलाल भी नहीं रहा होगा। पंत लखनऊ के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं। पंत ने भयंकर कार एक्सीडेंट के बाद जिस तरह से वापसी की है, उसे देखकर साफ जाहिर है कि पंत लखनऊ जायंट्स में धमाल कर देंगे। वहीं दिल्ली कैपिटल्स के साथ पंत का सालों पुराना साथ था, अब दिल्ली कैपिटल्स के साथ पंत का सफर खत्म हुआ। पंत ने दिल्ली कैपिटल्स की यादों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

ऋषभ पंत ने फैंस का किया शुक्रिया अदा

ऋषभ पंत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने आईपीएल मैच के खुशनुमा पलों का एक प्यारा सा वीडियो शेयर कर लिखा,

दिल्ली कैपिटल्स के साथ सफर अद्भुत से कम नहीं रहा। मैदान के रोमांच से लेकर उसके बाहर के क्षणों तक, मैं उन तरीकों से विकसित हुआ हूं जिनकी मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी। मैं यहां एक किशोर के रूप में आया था और हम पिछले नौ वर्षों में एक साथ बढ़े हैं।
जिस चीज ने इस यात्रा को सार्थक बनाया, वह आप हैं, 𝙏𝙝𝙚 𝙛𝙖𝙣𝙨.. आपने मुझे गले लगाया, मेरा हौसला बढ़ाया और मेरे जीवन के सबसे कठिन चरणों में से एक में मेरे साथ खड़े रहे। जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ता हूं, मैं आपके प्यार और समर्थन को अपने दिल में रखता हूं। जब भी मैं मैदान पर उतरूंगा तो आपका मनोरंजन करने के लिए तत्पर रहूंगा। मेरा परिवार बनने और इस यात्रा को इतना खास बनाने के लिए धन्यवाद।

गौरतलब है कि ऋषभ पंत और दिल्ली कैपिटल्स का रिश्ता एक दो साल नहीं बल्कि नौ साल पुराना है। वहीं अब ऋषभ पंत लखनऊ जायटंस के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications