Fan comment on Isha Negi instagram post: आईसीसी टेस्ट क्रिकेट मैच की रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ी ऋषभ पंत 10 वें नंबर पर हैं। ऋषभ पंत अपनी रुमर्ड गर्लफ्रेंड ईशा नेगी को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं, दोनों के अफेयर की खबरें सुर्खियों में बनी रहती हैं। आपको बता दें कि ऋषभ पंत और ईशा नेगी में एक बात कॉमन है कि दोनों ही उत्तराखंड के रहने वाले हैं। दोनों की मुलाकात कॉलेज के दौरान हुई थी। ईशा नेगी जब भी इंस्टाग्राम पर कोई पोस्ट शेयर करती हैं तो उनकी पोस्ट पर ऋषभ पंत का जिक्र जरुर देखने को मिलता है। ऐसा ही कुछ हाल में ईशा नेगी पोस्ट पर देखने को मिला।ईशा नेगी के लिए फैंस ने कही खास बातईशा नेगी ने गुरुवार शाम अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपने वर्कआउट के वीडियो को शेयर किया है। इस वीडियो में ईशा नेगी अपने एब्स को फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं। वह इसे बनाने के लिए लंबे समय से कड़ी मेहनत कर रही थी। वह वेट ट्रेनिंग के अलावा कार्डियो पर भी काफी ध्यान देती हैं। सिक्स पैक्स बनाना हर किसी के आसान नहीं होता, इसके लिए सबसे अहम चीज डाइट होती है। ईशा नेगी के एब्स उनकी बेहतरीन डाइट का परिणाम हैं, उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट से भी यह साफ जाहिर होता है कि वह अपनी फिजिक पर बहुत ध्यान देती हैं। View this post on Instagram Instagram Postइसी वीडियो पर ऋषभ पंत के एक फैन ने कमेंट करते हुए ईशा नेगी की तारीफ की और खास बात कही। फैन ने पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि "ऋषभ भाई की गर्लफ्रेंड को किसी की नजर ना लगे, आजकल यही हो रहा है कि एक- दूसरे की गर्लफ्रेंड छोड़कर भाग जाती हैं यार। मैं भगवान से यही बोलूगां कि ऋषभ भाई की गर्लफ्रेंड सलामत रहे।"ईशा नेगी की पोस्ट पर कमेंट कर फैन ने कही खास बात (photo credit: instagram/ishanegi_)ईशा नेगी ने देहरादून से पूरी की है अपनी शुरुआती पढ़ाईईशा नेगी की एजुकेशन की बात करें तो उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई देहरादून के जीसस एंड मैरी कॉन्वेंट स्कूल से पूरी की है। इसके बाद उन्होंने ग्रेजुएशन की डिग्री नोएडा के एमिटी विश्वविद्यालय से प्राप्त की है। ईशा नेगी के इंस्टाग्राम बायो यह भी बताया गया है कि वह एक इंटीरियर डिजाइनर, मॉडल और उद्यमी भी हैं। ईशा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 541k फॉलोअर्स हैं।