ऋषभ पंत के खिलाफ लगातार दूसरी बार हुई बड़ी कार्रवाई, KKR के खिलाफ मैच में की ये गलती

ऋषभ पंत के ऊपर लगा जुर्माना (Photo Credit - IPLT20)
ऋषभ पंत के ऊपर लगा जुर्माना (Photo Credit - IPLT20)

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के खिलाफ आईपीएल (IPL) के कोड ऑफ कंडक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई की गई है। केकेआर के खिलाफ खेले गए मैच में स्लो ओवर रेट के लिए पंत के ऊपर भारी जुर्माना लगाया गया है। ऋषभ पंत की कप्तानी में लगातार दूसरी बार दिल्ली कैपिटल्स को स्लो ओवर रेट का दोषी पाया गया और इसी वजह से इस बार कप्तान के ऊपर 24 लाख का जुर्माना लगाया गया। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में भी पंत ने यही गलती की थी और तब उनके ऊपर 12 लाख का फाइन लगा था। चुंकि उन्होंने लगातार दूसरी बार वही गलती दोहराई, इसी वजह से इस बार दोगुना फाइन लगा।

ऋषभ पंत के अलावा दिल्ली कैपिटल्स के बाकी खिलाड़ियों के ऊपर भी 6-6 लाख का जुर्माना लगाया गया है। इसमें इम्पैक्ट सब प्लेयर भी शामिल है। इनके ऊपर 6 लाख या मैच फीस का 25 प्रतिशत, इनमें से जो भी कम होगा वो जुर्माना लगाया गया है।

ऋषभ पंत के ऊपर लगा 12 लाख का फाइन

बीसीसीआई ने एक स्टेटमेंट जारी कर ऋषभ पंत को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। इस बयान में कहा गया,

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ स्लो ओवर रेट के लिए दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत के ऊपर जुर्माना लगाया गया है। आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के तहत टीम की इस सीजन ये दूसरी गलती है और इसी वजह से पंत के ऊपर 24 लाख का फाइन लगा है। टीम के बाकी खिलाड़ी जिसमें इम्पैक्ट प्लेयर भी शामिल है वो अपनी मैच फीस का 25 प्रतिशत या फिर 6 लाख का जुर्माना देंगे, इनमें से जो भी कम रहेगा।

आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स को इस मैच में काफी बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा। टीम को इस सीजन अभी तक सिर्फ एक ही मैच में जीत मिली है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now