Social Media Reactions on Rishabh Pant: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 7वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स की भिड़ंत हुई। हैदराबाद में हुए इस मैच में ऋषभ पंत की टीम 5 विकेट से जीत दर्ज करने में कामयाब रही। पहले खेलते हुए SRH ने पूरे ओवर खेलने के बाद 9 विकेट खोकर 190 रन बनाए थे। जवाबी पारी में लखनऊ ने इस लक्ष्य को 16.1 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
भले ही इस मैच में पंत बतौर कप्तान सफल रहे, लेकिन बल्लेबाज के तौर पर वह एक बार फिर से फ्लॉप साबित हुए। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने मैच में 15 गेंदों का सामना करते हुए 15 रन बनाए, जिसमें एक छक्का शामिल रहा। वह पिछले मैच में डक पर आउट हुए थे। 27 करोड़ की रकम में बिके, इस प्लेयर से इस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद किसी ने नहीं की थी। अब पंत अपने लचर प्रदर्शन की वजह से सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं।
ऋषब पंत को लेकर आए रिएक्शंस पर एक नजर
(27 करोड़ में बिका प्लेयर दो मैच में 27 रन नहीं बना पाया।)
(ऋषभ पंत का डाउनफॉल होने लगा, जब से उर्वशी रौतेला ने सपोर्ट करना बंद कर दिया।)
(27 करोड़ का चेक दो अभी के अभी।)
(ऋषभ पंत की अब उमर हो चली है, मारा जाता है नहीं, बार-बार सांस फूल जाती है और अब स्टंप पर भी खास नहीं बोल पाता।)
इस मुकाबले की बात करें, तो पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। पहले खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 9 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए थे। इसमें सबसे बड़ा योगदान ट्रेविस हेड का रहा था, जिन्होंने 47 रन की अहम पारी खेली। वहीं, LSG की तरफ से शार्दुल ठाकुर सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 विकेट अपने नाम किए।
टारगेट का पीछा करते हुए निकोलस पूरन (70) और मिचेल मार्श (52) के बल्लों से अर्धशतकीय पारियां निकलीं, जिनकी बदौलत टीम ने 17वें ही ओवर में मैच को 5 विकेट से अपने नाम कर लिया। शार्दुल प्लेयर ऑफ द मैच बने।