ऋषभ पंत का ICC Rankings में धमाल जारी, रोहित-कोहली टॉप 20 से हुए बाहर; लगा बड़ा झटका

Neeraj
India v New Zealand - 1st Test - Source: Getty
India v New Zealand - 1st Test - Source: Getty

Rishabh Pant rises in latest ICC Rankings: न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज में भले ही भारतीय टीम 3-0 से क्लीन स्वीप हो गई, लेकिन ऋषभ पंत की बल्लेबाजी एक बड़ा पॉजिटिव रही। सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल होने वाले पंत ने टेस्ट क्रिकेट में दमदार वापसी की है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पंत ने अंतिम टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाए थे जिसका फायदा उन्हें अब मिला है। ICC द्वारा जारी की गई ताजा टेस्ट रैंकिंग में पंत ने जबरदस्त उछाल लगाई है और अब अपने करियर बेस्ट रैंकिंग तक दोबारा पहुंचने के एकदम करीब आ गए हैं।

Ad

करियर की बेस्ट रैंकिंग दोबारा हासिल करने के करीब ऋषभ पंत

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में एक रन से शतक चूकने वाले पंत दूसरे टेस्ट में फेल हो गए थे। इसके बावजूद वह टॉप-15 में बने हुए थे। अंतिम टेस्ट में दमदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने पांच स्थान की छलांग लगा दी है और अब छठे स्थान पर पहुंच गए हैं।

Ad

फरवरी 2022 में टेस्ट रैंकिंग में पंत पांचवें स्थान पर पहुंचे थे जो उनके करियर की बेस्ट रैंकिंग भी है। अब पांचवें स्थान पर मौजूद स्टीव स्मिथ और पंत की रेटिंग पॉइंट में केवल सात रेटिंग पॉइंट का ही अंतर बचा है।

विराट कोहली और रोहित शर्मा को बड़ा नुकसान

पिछली रैंकिंग में ही टॉप-20 से बाहर रहे रोहित शर्मा दो स्थान और नीचे फिसल गए हैं। अब कोहली भी टॉप-20 से बाहर हो चुके हैं। कोहली अब 22वें और रोहित 26वें स्थान पर हैं। टॉप-10 में पंत के अलावा दूसरे भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल हैं। हालांकि, यशस्वी भी एक स्थान के नुकसान के साथ चौथे पर खिसक गए हैं। जो रूट दुनिया के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज बने हुए हैं।

गेंदबाजों की रैंकिंग में रविंद्र जडेजा को फायदा हुआ है अब दो स्थान की छलांग के साथ वह छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। रविचंद्रन अश्विन को एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह पांचवें स्थान पर आ गए हैं। जसप्रीत बुमराह तीसरे स्थान पर बने हुए हैं। टॉप-10 में सबसे अधिक तीन-तीन गेंदबाज भारत और ऑस्ट्रेलिया के हैं। ऑलराउंडर्स की लिस्ट में जडेजा पहले और अश्विन दूसरे पर बने हुए हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications