Basit Ali Statement Rishabh Pant IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले सभी फ्रेंचाइजी की रिटेंशन लिस्ट सामने आ गई है। इस बार फ्रेंचाइजी को अधिकतम 6 खिलाड़ियों को ही रिटेन करने की अनुमति मिली थी। नियमों को ध्यान में रखते हुए ज्यादातर फ्रेंचाइजी द्वारा 5-6 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है। अब हर किसी को मेगा ऑक्शन का बेसब्री से इंतजार है। फैंस के साथ-साथ पूर्व क्रिकेटर्स ने भी अंदाजा लगाना शुरू कर दिया है कि इस बार ऑक्शन में कौन सा खिलाड़ी सबसे ज्यादा मालामाल होगा। वहीं, इसी बीच पाकिस्तानी क्रिकेटर ने ऋषभ पंत की ऑक्शन में कीमत को लेकर बड़ा बयान दिया है।
ऋषभ पंत मेगा ऑक्शन में 50 करोड़ में बिकने चाहिए- बासित अली
पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी बासित अली का मानना है कि ऋषभ पंत IPL 2025 मेगा ऑक्शन में 50 करोड़ में बिक सकते हैं। उनका ये बयान मुंबई टेस्ट में पंत की बल्लेबाजी देखने के बाद आया। उन्होंने पंत के खेलने के अंदाज की तारीफ की और उन्हें एक चलाक खिलाड़ी बताया। अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए उन्होंने कहा,
मैं इस बच्चे के बारे में क्या कहूं। कई लोग कह रहे हैं कि ऋषभ पंत को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 25 करोड़ रूपये मिलेंगे, लेकिन मेरा मानना है कि उन्हें 50 करोड़ मिलने चाहिए। जब वो बल्लेबाजी कर रहे थे, तो ऐसा लगा रहा था कि पिच बिल्कुल सपाट है और बल्लेबाजी करने के लिए काफी अच्छी है। वह आसानी से अपनी मर्जी के हिसाब से शॉट लगा रहे थे। पंत अपने शॉट सिलेक्शन को लेकर काफी चलाक खिलाड़ी हैं। जिस एरिया में वो कमजोर हैं, वहां वो शॉट खेलने से बचते हैं। इसी बीच पर उनकी टीम के अन्य बल्लेबाज बेबस नजर आ रहे थे।
गौरतलब हो कि मुंबई टेस्ट को जीतने के लिए न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 147 रन का टारगेट रखा था। पंत के अलावा दूसरा कोई भी बल्लेबाज टीम की जीत की उम्मीद को जिंदा नहीं रख पाया था। पंत ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 64 रन बनाए थे। इस मुकाबले को न्यूजीलैंड की टीम 25 रन से जीतने में सफल रही।