Mitchell Marsh Reacts on Rishabh Pant Captaincy : आईपीएल 2025 में आज मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए दोनों ही टीमों को यह मुकाबला जीतना बेहद जरूरी है। इस सीजन लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत बल्ले से पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। उनके बैट से एक भी बड़ी पारी नहीं आई है। वहीं उनकी कप्तानी भी उतनी खास नहीं रही है। हालांकि टीम के सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श का मानना है कि ऋषभ पंत एक कप्तान के तौर पर दिन प्रतिदिन बेहतर होते जा रहे हैं। उन्होंने पंत की काफी तारीफ की और उन्हें एक अच्छा लीडर बताया।
आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने अभी तक कुल मिलाकर 9 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्होंने 5 मैच जीते हैं और 4 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। टीम 10 अंकों के साथ अंक तालिका में इस वक्त छठे पायदान पर है। अगर मुंबई इंडियंस के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम मुकाबला जीतती है तो फिर वो टॉप-4 में आ सकते हैं।
ऋषभ पंत एक जबरदस्त लीडर हैं - मिचेल मार्श
वहीं मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच से पहले ऋषभ पंत की कप्तानी को लेकर मिचेल मार्श ने बड़ी प्रतिक्रिया दी। मार्श ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा,
ऋषभ पंत एक बेहतरीन लीडर हैं। मुझे लगता है कि इस रोल में वो काफी अच्छी तरह से ग्रो कर रहे हैं और वो अभी भी यंग हैं। लेकिन वो एक अच्छे लीडर हैं और वो दिन ब दिन बेहतर होते जा रहे हैं। इसलिए मैं उनके नेतृत्व में खेलने की तरफ देख रहा हूं।
आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अब तक जितने मुकाबले खेले गए हैं, उसमें LSG का पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक 7 मैच खेले गए हैं और इस दौरान लखनऊ ने 6 बार बाजी मारी है। वहीं, MI ने सिर्फ एक मैच जीता है। MI और LSG के बीच होने वाले मैच में मुंबई का पलड़ा भारी लग रहा है। मुंबई की टीम शानदार फॉर्म में है।