MI vs LSG and DC vs RCB Win Prediction: आईपीएल 2025 में रविवार 27 अप्रैल को डबर हेडर है। इस दिन दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुंबई में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। वहीं दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी के बीच दिल्ली में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों ही मैचों के काफी धमाकेदार होने की उम्मीद है।
मुंबई इंडियंस के लिए सीजन की शुरुआत बेहद खराब रही थी और उसे पहले 5 में से चार मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, MI अब विनिंग ट्रैक पर लौट आई है और उसने पिछले चारों मैचों में जीत का स्वाद चखा है। मुंबई LSG के खिलाफ भी अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी। दूसरी तरफ, LSG का प्रदर्शन भी अब तक अच्छा है और टीम 9 में से पांच मैच जीतकर प्लेऑफ ऑफ की रेस में बरकरार है।
MI vs LSG के बीच हेड डू हेड आंकड़े
मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अब तक जितने मुकाबले खेले गए हैं, उसमें LSG का पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक 7 मैच खेले गए हैं और इस दौरान लखनऊ ने 6 बार बाजी मारी है। वहीं, MI ने सिर्फ एक मैच जीता है।
दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी के बीच होने वाले मैच की बात करें, तो डीसी का पलड़ा ज्यादा भारी लग रहा है। अक्षर पटेल की अगुवाई वाली इस टीम ने टूर्नामेंट में खेले 8 में से 6 मैच जीते हैं और अंक तालिका में दूसरे नंबर पर काबिज है। वहीं, आरसीबी का प्रदर्शन भी काबिलेतारीफ रहा है और टीम 9 में से 6 मैचों में जीत का स्वाद चखने में कामयाब रही है। रविवार को दोनों टीमों के बीच अब कांटे की टक्कर होना तय है।
DC vs RCB के बीच हेड डू हेड आंकड़े
आईपीएल के इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का अब तक 32 बार आमना-सामना हुआ है। इस दौरान आरसीबी ने 19 बार दिल्ली को पराजित किया है, जबकि 12 मैच डीसी जीती है। इस मुकाबले का नतीजा नहीं निकला है।
कौन जीत सकता है कल का मुकाबला?
अगर कल के मैच के प्रेडिक्शन की बात करें तो MI और LSG के बीच होने वाले मैच में मुंबई का पलड़ा भारी लग रहा है। मुंबई की टीम शानदार फॉर्म में है और वो ये मैच अपने घर पर खेलने वाली है, ऐसे में लखनऊ के लिए उसे हरा पाना मुश्किल होगा। जबकि दूसरे मैच में दिल्ली की टीम आरसीबी को मात दे सकती है। दिल्ली की टीम इस सीजन में अलग रंग में नजर आ रही है। दिल्ली ने पिछली बार आरसीबी 6 विकेट से रौंदा था।